Greater Noida: बादलपुर थाना पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त कार्रवाई में गांजे की बड़ी खेप को जब्त किया गया है। जिसे कबाड़ के बीच छिपाकर दिल्ली तक पहुंचाने की तैयारी थी। गांजे की ये खेप उड़ीसा से लाई जा रही थी, जिसे कबाड़ के बीच में छिपाया गया था। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गांजे की बड़ी खेप बरामद
पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक से गांजे की खेप को बादलपुर थाने क्षेत्र में ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस और नारकोटिक्स विभाग एक्टिव हो गया और ट्रक को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया गया। कबाड़ के ट्रक से करीब 248 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी बाजार में करीब 20 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक जिस ट्रक में गांजे को छिपाया गया था, उसमें दिखाने के लिए कबाड़ रखा गया था। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी बाप-बेटे हैं। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसे गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024