Greater Noida: दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 24 गावों के किसान नोएडा एनटीपीसी भवन का आज घेराव करने का ऐलान किया है। एनटीपीसी भवन पर हजारों की तादात में किसान पहुंचने की आशंका पर एनटीपीसी भवन पर सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
हजारों किसानों के पहुंचने की उम्मीद
बता दें कि किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में अपनी मांगो को लेकर किसान एनटीपीसी भवन का घेराव करेंगे। किसानों की मुख्य मांगे स्थानीय लोगों को समान मुवावाजा और समान रोजगार मिले। इसके साथ ही दादरी एनटीपीसी प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए कॉलेज व अस्पताल बनाया जाए।
कॉलेज और हॉस्पिटल बनाने की है मांग
अभी तक दादरी एनटीपीसी प्रभावित क्षेत्र में शिक्षा के लिए बड़ा कॉलेज और इलाज के लिए हॉस्पिटल नहीं है। जानकारी के मुताबिक 1:00 बजे हजारों की तादाद में ग्रेटर नोएडा दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांव के किसान नोएडा एनटीपीसी भवन का घेराव करने पहुंचेंगे।
Greater Noida: दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 24 गावों के किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को नोएडा एनटीपीसी भवन का घेराव किया। इसके बाद एनटीपीसी के बाहर धरने पर बैठ गए। किसानों की अधिकारियों से कई घंटों तक चली वार्ता में कोई समाधान नहीं निकला। बता दें कि सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में स्थित दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांव के हजारों किसान सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में पहुंचे थे।
कड़ाके की ठंड में महिलाओं ने टेंट के नीचे गुजारी रात
समान मुआवजा, स्थानीय लोगों के लिए समान रोजगार की मांग को लेकर किसानों ने एनटीपीसी भवन के बहार डेरा डाला था। इसके बाद देर रात तक किसानों की अधिकारियों के साथ कई घंटे बैठक चली लेकिन कोई समाधान समाधान नहीं। वहीं, धरना प्रदर्शन में शामिल हुई महिलाओं ने पूरी रात टेंट के नीचे गुजरी। दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांव की महिलाएं नोएडा एनटीपीसी भवन के सामने धरने पर बैठी हैं। सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में आज एनटीपीसी भवन के सामने भी धरना जारी रहेगा।
Greater Noida: स्थानीय लोगों से टोल लेने के विरोध में किसानों ने जेवर टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया। किसानों के विरोध को देखते हुए टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।
"किसानों को परेशान करते हैं टोल कर्मी''
किसान नेता मोहित नागर का आरोप है कि जिनकी जमीन पर शहर बसा है, उनसे भी टोल कर्मी टोल रहे हैं जो पूरी तरह से गलत है। एक किसान का आरोप है कि आए दिन टोल को लेकर प्लाजा पर विवाद होता है। किसानों से जबरन टोल वसूला जा रहा है। किसानों से टोल वसूलने के विरोध में भारतीय किसान सभा का जेवर यमुना टोल पर विरोध देखने को मिला।
किसानों की जिला प्रशासन की चेतावनी
टोल प्लाजा पर टोल वसूले जाने के विरोध किसानों ने जेवर टोल प्लाजा पर हल्ला बोला। इस दौरान किसान नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द जिला प्रशासन इस मसले का समाधान नहीं निकलाता तो किसान नेता बड़ी स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024