Greater Noida: बिसरख थाना क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी 24 में मंजिल से गिरकर छात्र की मौत हो गई। समिति का सुपरवाइजर ने पुलिस को सूचना दी की ऑर्किड टावर फ्लैट नंबर 2484 से एक व्यक्ति गिर गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर जाकर देखा तो 17 वर्षीय 12वीं के छात्र प्रणव पुत्र अमन श्रीवास्तव का शव पड़ा हुआ था। मौके पर परिजन सहित और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के अनुसार प्रथम दृश्य छात्र ने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बालकनी के रास्ते से छात्र अपने दोस्तों के पास जाता था
बताया जा रहा है कि प्रणव के फ्लैट में एक रास्ता बालकनी के रास्ते से बना हुआ था। जहां से वह देर रात अपने दोस्तों से मिलने और पार्टी करने जाता था। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
Greater Noida: गामा-1 सेक्टर में व्यापारी जगवीर राठी की आत्महत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। यह खुलासा व्यापारी के एक वीडियो से हुआ है, जो उन्होंने सुसाइड से पहले बनाया था। वीडियो में जगवीर ने फैक्टरी संचालक महेश सिंगला पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। अब व्यापारी जगवीर के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पैक्ट्री मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पांच अक्टूबर को पेड़ से लटका मिला था शव
गौरतलब है कि गामा-1 सेक्टर में रहने वाले व्यापारी जगवीर राठी का 5 नवंबर शव बीटा 2 थाना क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट में पेड़ पर फंदे पर लटका मिला था। परिजन पोस्टमार्टम के बाद जगवीर के शव को रोहतक के लाखनमाजरा ले जाकर अंतिम संस्कार किया और वहीं रूक गए। परिजन 28 नवंबर को जब वापस ग्रेटर नोएडा आए तो जगवीर राठी के मोबाइल में जान देने से पहले का वीडियो मिला। वीडियो में जगवीर ने कासना थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित पाइप फैक्टरी के मालिक महेश सिंगला पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। जगवीर राठी वीडियो में कहा है कि उनकी मौत का जिम्मेदार महेश सिंगला है।
खराब पाइप देने के कारण व्यापारी के डूब गए थे लाखों रुपये
जगवीर के बेटे जतिन राठी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता महेश सिंगला की फैक्टरी से कई साल से पाइप लेकर राजस्थान और हरियाणा समेत अन्य राज्यों में बेचते थे। कुछ सालों से महेश सिंगला ने उन्हें बेहतर क्वालिटी के पाइप दिखाकर कम गुणवत्ता का माल देना शुरू कर दिया था। पाइप दूसरे राज्यों में जाते समय रास्ते में ही टूट जाते थे। खराब पाइप होने के कारण लाखों रुपया ग्राहकों ने नहीं दिया। जबकि 90 लाख के लेनदेन में से पिता महेश सिंगला को 80 लाख रुपये दे चुके थे। इसके बाद भी महेश सिंगला अपने लोगों को भेजकर प्रताड़ित कर रहा था।
आत्महत्या उकासने का मामला दर्ज
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि व्यापारी का वीडियो सामने आने पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024