Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की ऊंची इमारतों में लिफ्ट अटकने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार की सुबह एक सोसाइटी की बिल्डिंग मेें लिफ्ट अटक गई।
अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसाइटी के बी 3 टावर में लिफ्ट अटक गई। जिससे बुजुर्ग सहित चार लोग बीस मिनट से अधिक समय तक फंसे रहे। लिफ्ट में फंसे लोगों ने बताया कि इस दौरान इमरजेंसी अलार्म भी नहीं बजा। शोर मचाने पर गार्ड और अन्य लोगों ने बीच फ्लोर पर लिफ्ट खोलकर निकाला।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की बिल्डिंगों में लगी लिफ्ट लोगों के लिए लगातार आफत साबित हो रही हैं। अब गौर सिटी 2 के 12th एवेन्यू में देर रात बुजुर्ग महिला और पुरुष लिफ्ट में फंस गए। काफी देर तक लिफ्ट में फंसे लोग बचाने की गुहार लगाते रहे। कई बार सुरक्षा अलार्म बजाया गया, लेकिन मदद में नहीं मिली। बाद में सोसाइटी के लोगों ने गार्ड के साथ मिलकर बाहर निकाला।
सीढ़ी के सहारे दोनों को बाहर निकाला गया
मिली जानकारी के अनुसार गौर सिटी दो के 12th एवेन्यू में रविवार देर रात एक बुजुर्ग महिला और एक पुरुष लिफ्ट में नीचे से ऊपर जाने के लिए सवार हुए थे। तभी अचानक झटका लगने के कारण लिफ्ट दो फ्लोर के बीच में अटक गई। लिफ्ट में दोनों करीब 10 मिनट तक फंसे रहे। कुछ समय बाद निवासियों ने सुरक्षा गार्ड की मदद लेकर दोनों लोगों को सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024