Noida: गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर ग्रेटर नोएडा और नोएडा पहुंचे. गृहमंत्री अमित शाह सीआरपीएफ कैंप में कार्यक्रम में 11 बजे शिरकत करेंगे. इसके बाद नोएडा के सेक्टर एक में कृभको पहुंचेंगे. गृह मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम किए हैं.
गृहमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
गृहमंत्री अमित शाह सुबह 10:30 बजे CRPF कैम्प पहुंचेंगे और यहां चार करोड़वा पौधा लगाएंगे. इसके साथ CRPF के 8 परिसरों में विभिन्न 15 नए भवनों का ई-उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 12:30 बजे अमित शाह सेक्टर 1 कृभको मुख्यालय पहुंचेंगे. 1:30 बजे सांसद महेश शर्मा के आवास पर शाह लंच करेंगे. गृह मंत्री के आगमन पर बोटेनिकल से सेक्टर 1 तक रुट डायवर्ट रहेगा.
3 बजे तक रहेगा रूट डायवर्ट
वहीं, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत समय 11ः00 बजे से 15ः00 बजे तक सेक्टर-37 से न्यू अशोक नगर बॉर्डर तथा न्यू अशोक नगर बॉर्डर से सेक्टर-37 तक डीएससी मार्ग पर यातायात आवागमन प्रतिबन्धित किया जायेगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दोनों ओर अल्प समय के लिए यातायात रोका जायेगा। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु निम्नलिखित मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते है.
रूट डायवर्जन प्लान
न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गोलचक्कर चौक, रजनीगंधा चौक, अटटापीर चौक, बॉटनिकल गार्डन होकर डीएससी रोड से छलैरा, बरौला, भंगेल, फेस-02, सूरजपुर आदि स्थानों को जाने वाला यातायात कोण्डली दिल्ली से नोएडा सीमा में प्रवेश कर गन्तव्य को जा सकेगा. सूरजपुर, फेस-02, बरौला, छलैरा होकर सेक्टर-37 से बॉटनिकल गार्डन, अटटा मार्किट, अटटापीर चौक, रजनीगंधा चौक, गोलचक्कर चौक होकर न्यू अशोकर नगर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात शशिचौक, सेक्टर 31/25 चौक, स्पाईस चौक, स्टेडियम चौक, झुण्डपुरा चौक से कोण्डली होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
Greater noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दरअसल बिसरख थाना पुलिस डी मार्ट रोड पर चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दिल्ली के अल्ताफ राजा गैंग के बदमाश इस रास्ते से गुजरने वाले हैं।
कुछ देर बाद पुलिस ने एक संदिग्ध गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए इसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
पकड़े गए घायल बदमाशों से पुलिस ने लूट की चार चैन,दो तमंचे,कारतूस और बाइक की बरामद हुआ है। घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार एक बदमाश के ऊपर चोरी, डकैती सहित करीब 70 मुकदमे दर्ज हैं गए बदमाशों में से एक बदमाश पर दर्ज हैं।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में विजय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी कड़ी में श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा की कार्यकारिणी की बैठक GM मॉल जगत फार्म पर शनिवार को सम्पंन हुई। कमेटी अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया कि विजय महोत्सव 2023 कार्यक्रम के मद्देनजर ये बैठक रखी गयी थी. उन्होंने बताया कि 15 से 25 अक्टूबर तक विजय महोत्सव 2023 कार्यक्रम साइट 4 स्थित सेंट्रल पार्क में धूमधाम से मनाया जायेगा।
महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि इस वर्ष भी 15 अक्टूबर को स्कूल के बच्चों द्वारा नृत्य प्रतियोगिता का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। 24 को दशहरा पर्व व 25 अक्टूबर को भरत मिलाप व भव्य समापन समारोह आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष दौरान दर्शक आकर्षक मेले व विशाल झूलों का भी आनंद ले सकेंगे।
बैठक में में मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, हरेन्द्र भाटी, कमल सिंह आर्य, कुलदीप शर्मा, के के शर्मा, अनिल कसाना, सुनील प्रधान, अरुण गुप्ता, विशाल जैन, हरवीर मावी, गजेंद्र सिंह, एमपी सिंह व सुरेन्द्र तायल उपस्थित रहे।
Greater Noida: धूम मानिकपुर चौकी के पास बादलपुर थाना पुलिस की शनिवार रात वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल भेजा गया है। घायल बदमाश की पहचान मेरठ के थाना किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र के अहमदपुरी निवासी अमित के रूप में हुई है।
बादलपुर थाना पुलिस को घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, एक खोखा कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार घायल बदमाश पर मेरठ, गाजियाबाद और एनसीआर सहित हरियाणा में कई मुकदमे मामले दर्ज हैं।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि बादलपुर थाना पुलिस धूम मानिकपुर चौकी के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ देख पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया. इस पर वह वहां से भागने लगा। बादलपुर पुलिस ने जब संदिग्ध का पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल बदमाश बीते जून में ही गुरुग्राम की भोंडसी जेल से छूट कर आया था।
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ में घायल बदमाश ने एनसीआर क्षेत्र में चोरी की घटना करना कबूल किया है. इसके साथ ही पुलिस बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
Greater noida: थाना बादलपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े एक महिला की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई।
बाइक पर आए बदमाशों ने चलाई गोली
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत बृज बिहारी कॉलोनी छपरौला में 30 वर्षीय महिला अपने पति विनोद से विवाद के बाद मौसम नामक युवक के साथ रह रही थी। सोमवार को दो भाई सवार बदमाश महिला के घर पहुंचे और गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज से कर रही बदमाशों की तलाश
परिजनों ने घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुंची बादलपुर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम बुलाकर सबूत एकत्रित किए पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हमलावर की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के एक गांव में रात को सोते समय एक व्यक्ति की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी गई। जबकि दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर है।
जानकारी के मुताबिक बल्लू खेड़ा गांव में बुधवार की देर रात मोतीराम और विक्रमादित्य दोनों सगे भाई गांव के बाहर बने घर में सो रहे थे रात्रि में इन दोनों पर किसी ने फावड़े से हमला कर दिया जिसमें रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल विक्रमादित्य को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इसके साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है ।घटना के अनावरण के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Greater Noida: औद्योगिक नगरी में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। लिफ्ट बनाने की फैक्ट्री के बाद अब टेंट के गोदाम में आग लग गई। कड़ी में मशक्कत के बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र में स्थित खैरपुर गुर्जर गांव के पास एक टेंट का गोदाम था, जो काफी दिनों से मन था। इस गोदाम में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।
आग लगने की सूचना तुरंत स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग के साथ पुलिस को दी। सूचना पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से गोदाम में रखें टेंट के समान जलकर राख हो गए। नोएडा CFO प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक आग लगने का सही कारण नहीं पता चल सका है।
Greater noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी सोसाइटी में रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। गौड़ सिटी सोसाइटी में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और इलेक्ट्रिक वाहन रखने वालों के लिए नई पहल की गई है।
गौड़ सिटी वन के फर्स्ट एवेन्यू में एओए अध्यक्ष सपन रस्तोगी और मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि सोसाइटी में एक ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है।यह चार्जिंग स्टेशन 30 किलो वाट का है, इससे एक बार में दो स्कूटी यह बाइक और दुकान चार्ज किए जा सकते हैं। सपन रस्तोगी ने बताया कि एक कर को चार्ज होने में लगभग 3 घंटे लगते हैं। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में अभी चार चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्लान है। इसके अलावा गौड़ सौंदर्यम, अरिहंत अंबर समेत कई अन्य समिति में ईवी चार्जिंग स्टेशन पहले ही लगाया जा चुके हैं।
गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी में 2 स्टेशन की स्थापना
बता दें कि गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी में रह रहे करीब 20 परिवारों के पास चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन है, जबकि दो पहिया वाहनों की संख्या अधिक है। जिसको देखते हुए समिति के में गेट पर दो चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की गई है। इस सोसाइटी के अध्यक्ष आर के गुप्ता और कोषाध्यक्ष विजय बंसल ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाने और पेट्रोल डीजल वाहनों की संख्या काम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इलेक्ट्रिक वाहन के प्रयोग से प्रदूषण को कुछ हद तक काम किया जा सकते हैं।
अरिहंत अंबर सोसाइटी में और बनेंगे स्टेशन
इसी तरह अरिहंत अंबर सोसाइटी में भी इवी चार्जिंग स्टेशन लगाया गया है। सोसाइटी के एओए सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि स्टेशन पर 70 किलो वाट का फास्ट और 30 किलो वाट का स्लो चार्ज है। उन्होंने बताया कि समिति के लोगों को अपने वाहन चार्ज करने के लिए प्रति ₹10 यूनिट देना होगा। चार्जिंग स्टेशन पर 40 से 45 मिनट में चार्ज हो जाते हैं। चार्जिंग स्टेशनों की संख्या आगे बढ़ाई जाएगी।
पूर्वांचल सिल्वर सिटी 2 के गेट 1 पर चर्जिंग स्टेशन
ग्रेटर नोएडा की पूर्वांचल सिल्वर सिटी 2 में भी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। आलोक साधने बताया कि सोसाइटी के गेट नंबर 1 पर यह स्टेशन बनाया गया है ।अभी सोसाइटी में तीन इलेक्ट्रिक कर हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ी चार्ज करने पर ₹7 यूनिट और ₹16 प्रति घंटे का सर्विस चार्ज लगेगा। एक कार को चार्ज करने में 4 से 5 घंटे लगेंगे।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के घर ख़रीदारों ने अपना विरोध प्रदर्शन 39वें सप्ताह रविवार को भी जारी रखा। भारी बारिश के बीच भी घर ख़रीदार खुले आसमान के नीचे विरोध जताया। विरोध कर रहे लोगों ने घरों की रजिस्ट्री और घरों के पज़ेशन देने की मांग की।
मांगे पूरी होने तक आंदोलन रहेगा जारी
आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे नेफोवा के वरिष्ठ सदस्य दीपांकर कुमार, इंद्रीश गुप्ता, रोहित मिश्रा, चंदन सिन्हा, अनुराग खरे और राजकुमार राठौड़ ने कहा कि हम शांतिपूर्ण आवाज़ उठाते रहेंगे जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस अमिताभ कांत के बनाए जी 20 में दिल्ली घोषणापत्र पूरी दुनिया सहमत हो गई। वहीं उनकी रुके हुए प्रोजेक्ट को लेकर दिए रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में क्यों डाला गया है? उसपर कोई निर्णय क्यों नहीं हो रहा है?
अमिताभ कांत कमेटी की रिपोर्ट तुरंत लागू करे सरकार
हर हफ़्ते विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहीं रंजना भारद्वाज, अनिल रात्रा, सुधांशु श्रीवास्तव, देवेश चहल, योगेश देवगन, अमरेंद्र ठाकुर, समीर भारद्वाज, हिमांश सक्सेना, दीपक गुप्ता, बिपिन, गंगेश सहित कई घर ख़रीदारों ने कहा कि सरकार पहले रिपोर्ट का बहाना बना रही थी। जब अमिताभ कांत कमेटी की रिपोर्ट आ गई तो उसे तुरंत लागू करने में क्या परेशानी आ रही है? सरकार अगर आज भी चाहे तो रीयल एस्टेट प्रोजेक्टों को शुरु कर घरों की रजिस्ट्री शुरु करवाकर राजस्व जुटा सकती है। बस सरकार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की गलत जानकारियों से बचने की ज़रूरत है।
इन सोसाइटियों में घर खरीदने वाले हैं परेशान
विरोध प्रदर्शन में सुपरटेक इको विलेज 1, इको विलेज 2, इको विलेज 3, अजनारा होम्स, देविका गोल्ड होम्ज़, एक्वा गार्डेन, ऐपेक्स गोल्फ़ एवेन्यू,ऐश्वर्यम, कासा ग्रीन्स वन, सुपरटेक अपकाउंटी सहित कई सोसायटियों के घर ख़रीदारों ने हिस्सा लिया।
Greater Noida: थाना जेवर क्षेत्र में देर रात एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी मौके। पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल कर रही है।
कन्फेक्शनरी की दुकान पर हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत जेवर खुर्जा रोड पर स्थित संजय पाराशर की कन्फेक्शनरी दुकान है। यहां बनारसी सैनी और धीरेंद्र मजदूरी करते थे। सोमवार देर रात 11:00 बजे खाना खाने के बाद बनारसी सैनी और धीरेंद्र जाटव ने शराब पी।
शराब के नशे में हुआ था विवाद
इसके बाद शराब के नशे में दोनों में विवाद हो गया। जिस पर बनारसी सैनी(44) निवासी खुर्जा बुलंदशहर ने औरैया निवासी धीरेंद्र जाटव (32) के सिर पर लोहे की राड से हमला कर दिया। जिससे धीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान धीरेंद्र की मौत हो गई।
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से ही बनारसी सैनी को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही मृतक धीरेंद्र के परिजनों से तहरीर लेकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना जेवर पुलिस बनारसी सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024