Greater Noida: महिला को घर में बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से लूटे गये एक लाख 7 हजार में रुपये, ज्वैलरी, मोबाइल बरामद कर लिये गये। आरोपियों के पास से तीन देसी पिस्टल के साथ चोरी की कार को जब्त किया गया।
Greater Noida West में महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को बिसरख थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। @noidapolice @DCPCentralNoida pic.twitter.com/eHpt7ycATC
— Now Noida (@NowNoida) October 11, 2023
पुलिस टीम पर की फायरिंग
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चेकिंग प्वाइंट से गुजर रही एक कार को जब रुकने का इशारा किया गया, तो वो अपनी कार लेकर भागने लगे। पुलिस जब आरोपियों को पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल हो गये। जिन्हें बाद में पकड़ इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
तीन दिन में लूट की वारदात का खुलासा
बिसरख थाना पुलिस ने तीन दिन पहले एक महिला को बंधक बनाकर लूट के मामले का खुलासा कर दिया है। तीन दिन पहले बदमाशों ने अहमदाबाद गांव में एक घर में घुसकर पहले महिला को बंधक बनाया, जिसके बाद उसके घर में रखे एक लाख 54 हजार रुपये की नगदी, ज्वैलरी और मोबाइल लूट लिये थे।
Greater Noida: बिसरख थाना पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच गुरूवार देर रात मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि गुरूवार को वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में अपराधी के पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए हास्पिटल में एडमिट कराया गया है।
भागने की फिराक में था बदमाश:
पुलिस ने बताया कि एटीएस गोल चक्कर पर पुलिस टीम वाहन की चेकिंग कर रही थी। तभी एक व्यक्ति मोटर साइकिल से हिन्डन पुल की तरफ से आते दिखा। पुलिस ने व्यक्ति को रूकने का इशारा किया लेकिन व्यक्ति रुका नही और तेजी से हिन्डन पुस्ता की ओर भागने लगा। पुलिस ने बदमाश होने के शक से पीछा किया। इस दौरान उसकी बाइक फिसलकर गिर गई और बाइक सवार युवक पुलिस टीम पर गोली चलाने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फांयरिंग शुरू कर दी जिससे अपराधी के पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
कुख्यात है अपराधी:
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अनीश के रूप में हुई है जो गाजियाबाद का रहने वाला है। अपराधी की उम्र 24 साल बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि कब्जे से अवैध हथियार और घटना में इस्तेमाल होने वाली बाइक बरामद की है। जानकारी के मुताबिक अपराधी अनीश अपने साथी फिरोज के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा में लूटपाट की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस ने जानकारी की अनीश कुख्यात अपराधी है जिसके ऊपर पहले से ही 13 मुकदमें दर्ज हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024