Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक दबंग में मामूली विवाद पर बाजार में बर्तन बेच रहे दुकानदार को बेरहमी से पीटा. मारपीट की पूरी घटना कमरे में कैद हो गई। मामला दादरी के न्यू वन सेक्टर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार का है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम को वाले साप्ताहिक बाजार में एक ठेला लगाकर बर्तन बेच रहा था। बर्तन खरीदने के बाद पैसे को लेकर दुकानदार और ग्राहक में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बर्तन लेने आए प्रमोद उर्फ मंत्री ने दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट देख वहां खड़े लोगों ने दोनों को किसी तरीके से समझा बुझाकर शांत कराया। मारपीट की पूरी घटना कमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मारपीट करने वाले आरोपी प्रमोद और मंत्री निवासी घोड़ी बछेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024