Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बिल्डर या एओए और फ्लैट बायर्स के विवादों को हल करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बड़ी पहल की है। बिल्डर या एओए की तरफ से फ्लैट बायर्स को ट्रांसफर मेमोरंडम के लिए एनओसी जारी न करने, सोसाइटी में एओए का गठन, सोसाइटी का आईएफएमएस फंड का हस्तांतरण जैसे विवादित मसलों को हल कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति 21 नवंबर व 12 दिसंबर और अगले साल 03 जनवरी को बैठक करेगी।
एनओसी, एओए का गठन, फंड हस्तांतरण जैसे मसले सुलझाएगी समिति
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में करीब 200 सोसाइटियां विकसित हुई हैं। इनमें तमाम सोसाइटियां ऐसी हैं, जिनके निवासियों व बिल्डर या अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के बीच विवाद होते रहते हैं। कभी ट्रांसफर मेमोरंडम, एनओसी जारी न करने, सोसाइटी में अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन के गठन व आईएफएमएस फंड का हस्तांतरण न किए जाने पर विवाद होता रहता है। आपस में विवाद बढ़ने पर प्राधिकरण तक शिकायतें पहुंच रही हैं। संबंधित विभाग इन मसलों को हल करने के लिए प्रयासरत हैं।
नौ सदस्यीय समिति गठित
विवादों को शीघ्र निस्तारित करने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने एसीईओ की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय समिति का गठन किया है। प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव इस समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं। शेष 8 सदस्य नामित किए गए हैं, जिनमें ओएसडी बिल्डर्स, महाप्रबंधक नियोजन, महाप्रबंधक परियोजना, महाप्रबंधक वित्त, प्रभारी विधि, प्रबंधक बिल्डर्स और क्रेडाई की तरफ से नामित दो सदस्य शामिल हैं। यह समित निवासियों और बिल्डर या अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के बीच विवादों को बैठक कर सुलझाएगी।
21 नवंबर, 12 दिसंबर व 03 जनवरी को समिति की होगी बैठक
समिति ने इन मसलों को सुलझाने के लिए 21 नवंबर व 12 दिसंबर और अगले साल 03 जनवरी को बैठक की तिथि तय की है। तीनों ही तिथियों पर दोपहर बाद तीन बजे से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चतुर्थ तल पर स्थित बोर्ड रूम में बैठक होगी। फ्लैट बायर्स व निवासियों से प्राप्त शिकायतों को इस समिति के समक्ष रखा जाएगा और उनका निस्तारण किया जाएगा। प्राधिकरण की तरफ से बैठक की सूचना फ्लैट बायर्स को भी भेजी जाएगी।
Greater Noida से बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से संचालित गेस्ट हाउस और पीजी पर छापेमारी की कार्रवाई की है। खबर है कि बीटा टू थाना क्षेत्र में प्राधिकरण की टीम ने अंसल गोल्फ लिंक सोसायटी में अवैध रूप से संचालित पीजी और गेस्ट हाउस पर छापा मारा है।
लंबे समय से चल रहे अवैध पीजी और गेस्ट हाउस
प्राधिकरण को लंबे समय से अवैध पीजी और गेस्ट हाउस के संचालन की सूचना मिल रही थी। जिसके आधार पर प्राधिकरण की टीम ने बीटा-टू थाना क्षेत्र स्थित अंसल गोल्फ लिंक सोसायटी में छापा मारा है। इस दौरान कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण की टीम ने करीब दो दर्जन से ज्यादा गेस्ट हाउस और पीजी को सीज कर दिया है। इसके अलावा रेंजिडेंसियल इलाके में चल रहे गेस्ट हाउस और पीजी के अलावा होटलों पर भी अभी प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। किसी तरीके के विरोध की आशंका को रोकने के लिए प्राधिकरण की टीम के साथ मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने मंगलवार को सेक्टर 2 का निरीक्षण किया। सेक्टर 2 में मौके पर मेंटेनेंस के कार्यों में लापरवाही मिलने पर संबंधित फर्म पारस कंस्ट्रक्शन पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं, सड़कों पर मलबा डालने वाले 10 आवंटियों पर भी 40 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक जुर्माना लगाया गया।
एसीईओ ने सेक्टर 2 का किया निरीक्षण
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेक्टर 2 और 3 के निवासी समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से मिले थे। सीईओ के निर्देश पर मंगलवार को एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने सेक्टर 2 का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान सेक्टर 2 में मेंटेनेंस के कार्यों में लापरवाही दिखी। नालियां और पटरी ड्रेसिंग क्षतिग्रस्त मिलीं। मेंटेनेंस से जुड़े अन्य कार्यों में भी लापरवाही दिखी , जिसके चलते एसीईओ ने संबंधित फर्म पारस कंस्ट्रक्शन पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। वर्क सर्किल 3 की तरफ से मंगलवार शाम को ही इस आशय की नोटिस जारी कर दी गई है।
मलबा सड़क पर डालने वाले 10 आवंटियों पर भी लगाया जुर्माना
एसीईओ के निरीक्षण के दौरान सेक्टर 2 में कई जगह सड़कों पर मलबे का ढेर दिखा। घरों के निर्माण से निकलने वाले मलबे को आवंटियों ने सड़कों पर फेंक दिया है। एसीईओ ने इन आवंटियों को चिन्हित कर जुर्माना लगाने का आदेश दिया। वर्क सर्कल तीन के इंजीनियरों ने 10 आवंटियों को चिन्हित कर 40 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया दिया है। प्राधिकरण की तरफ से चेतावनी दी गई है, कि अगर कोई व्यक्ति सड़क पर मलबे का ढेर लगाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मेंटेनेंस कार्यों से जुड़ी फर्मों को भी लापरवाही करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
समस्याओं को हल करने के लिए आरडब्ल्यूए की बैठक बुलाई
वहीं, एसीईओ ने सेक्टर 2 और 3 की समस्याओं को हल करने के लिए आगामी 26 और 28 दिसंबर को आरडब्ल्यूए तथा प्राधिकरण के सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों की ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऑफिस में बैठक बुलाई है। इससे पहले 21 दिसंबर को एसीईओ सेक्टर 3 का विजिट करेंगी । विजिट के दौरान वर्क सर्किल 3 के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक मनोज सचान व आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024