Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गुरुवार को सबसे बड़े सरिया तस्कर और स्क्रैप माफिया रवि काना पर बड़ा एक्शन लिया है। बता दें स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रवि काना पर कमिश्नरेट पुलिस की लगातार कार्रवाई चल रही है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर माफिया रवि काना की महिला दोस्त काजल झा की 80 करोड़ की कोठी सील कर दी है। यह एक्शन नोएडा पुलिस ने दिल्ली में जाकर लिया। बता दें इससे पहले काजल झा के प्रेमी रवि काना की 100 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त की है। जानकारी के मुताबिक रवि काना समेत 16 के खिलाफ गैंगस्टर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
लगातार हो रही है कार्रवाई:
बता दें नोएडा पुलिस की ओर से इसके अलावा रवि काना की करीब 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें रवि काना की 100 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया गया था। बता दें कि नोएडा पुलिस सरिया तस्कर और स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ पिछले 2 दिनों से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की देर रात को रवि काना की करीब 100 करोड़ की संपत्ति सील की गई थी।
80 करोड की कोठी सील:
ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 कोतवाली पुलिस और ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस ने स्क्रैप माफिया रवि काना के ठिकानों पर छापेमारी की थी। पुलिस ने थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र में 30 करोड़ की जमीन को सील किया गया है। इसके अलावा 20 खाली ट्रक, दो स्क्रैप से लदे ट्रक जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये आंकी गई है, को सील किया है। पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए गुरूवार को दिल्ली में जाकर माफिया रवि काना की महिला दोस्त काजल झा की 80 करोड़ की कोठी सील कर दी। जानकारी के अनुसार गिरोह के 16 लोगों की बात की जाए तो रवि काना सबसे ज्यादा काजल पर ही विश्वास करता था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024