Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी में बड़ा हादसा होने से बच गया। शनिवार को गैस सिलेंडर से भरी पिकअप गाड़ी की राख के टैंकर से टक्कर हो गई। जिससे सिलेंडर से भरा पिकअप गहरे नाले में जाते-जाते बच गया। जिससे बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बता दें ये हादसा थाना जारचा के रसूलपुर मोड़ के पास हुआ है। जहां सिलेंडर से भरे पिकअप की राख के टेंकर से टक्कर हो गई और नियंत्रित होकर गाड़ी पुलिया से जा टकराई, जिससे पिकअप गहरे नाले में जाने से बच गया। हादसे में पिकअप गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे में चालक को भी चोटें आईं हैं। सूचना मिलने के बाद जारचा थाना पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024