अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ इकलौता टेस्ट मैच खेलने आई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का शनिवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने स्वागत किया। आपको बता दें, ग्रेटर नोएडा के विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 9 सिंतबर से टेस्ट मैच खेला जाएगा।
कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा उम्मीद है अच्छा मैच होगा
इकलौते टेस्ट मैच के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंची कीवी टीम का गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने स्वागत किया। उन्होंने खिलाड़ियों को मैच के लिए शुभकामनाएं दी और एक अच्छे मैच की आशा की। ग्रेटर नोएडा के विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 9 सिंतबर से अफगानिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच इकलौता इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला जाएगा।
दर्शन फ्री में देख सकते हैं लाइव मैच
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच को दर्शक रजिस्ट्रेशन के बाद फ्री में देख सकते हैं। अफगानिस्तान टीम 28 अगस्त से ग्रेटर नोएडा में मौजूद है और प्रैक्टिस कर रही है। हालांकि, अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान इंजरी के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, न्यूजीलैंड टीम गुरुवार को ग्रेटर नोएडा पहुंची है। कीवी टीम को इसके बाद भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत 16 अक्तूबर को होगी।
न्यूजीलैंड की टीम
टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लाथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग।
अफगानिस्तान टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अलीखेल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, गुलबदीन नईब, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, जियाउर्रहमान अकबर, शम्सुर्रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, फरीद अहमद मलिक, नवीद जदरान, खलील अहमद और यम अरब।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022