लाखों के जेवर के साथ तीन चोर गिरफ्तार, अधिवक्ता के घर किया था हाथ साफ

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चोरी को अंजाम देने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। बता दें आरोपियों ने चोरी की घटना को करीब 20 दिन पहले अंजाम दिया था। आरोपियों की निशान देही पर चोरी किए गए आभूषण पर नगदी बरामद किया गया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

कई दिनों तक करनी पड़ी मशक्कत:

कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र सिंह के अनुसार बीते 15 दिसंबर को कस्बे के मोहल्ला राजपूतान निवासी अधिवक्ता डिंपल सिंह के यहां चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटना की छानबीन शुरू कर दी थी। कई दिनों के बाद भी पुलिस को कुछ सुराग हाथ नही लगे थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शुक्रवार को और आरोपी शाहरुख, आमिर और सोनू के गिरफ्तार किया है।

गहनों के साथ-साथ नगदी भी बरामद:

पुलिस के अनुसार आरोपियों को यमुना एक्सप्रेस वे के समीप से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को धर दबोचा। जबकि चौथा आरोपी मौके से फरार हो गया। पूछताछ में आरोपियों के निशान देही पर अधिवक्ता के घर से चोरी की गई गले की चेन, अंगूठी, पाजेब और अन्य गहनों समेत ₹50 हजार की नगदी भी बरामद हुई है। बता दें बरामद जेवर की कीमत लाखों में आकी गई है।

By Super Admin | January 05, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1