ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई, जहां पर एक चलती गाड़ी में भयंकर आग लग गई। इस भीषण आग को देखकर आस-पास हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे कार सवार लोगों ने अपनी जान बचाई, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने गाड़ी का आग को शांत किया।
एक्सप्रेस-वे पर चलती गाड़ी में लगी आग
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सोमवार को चलती कार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि पहले गाड़ी में धमाका हुआ और फिर आग लग गई। तेज धमाके के साथ आग लगने की वजह से एक्सप्रेसवे पर वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया। चलती गाड़ी में आग लगने की वजह से लोगों के बीच दहशत देखने को मिली। कार में लगी आग की वजह से काफी ट्रैफिक भी हो गया।
पुलिस ने ट्रैफिक क्लियर किया, दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग का शिकार हुई कार में बैठा परिवार ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ जा रहे था, तब ही मोमनाथल इलाके के पास एक्सप्रेस-वे पर चलती गाड़ी में आग लग गई। लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। जैसे ही पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली, पुलिस ने मौक पर पहुंचकर स्थिती को संभाला और दमकल विभाग ने कार में लगी आग पर काबू पाया। साथ ही जाम की स्थिती को भी खत्म किया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024