एक्सप्रेस-वे पर रील के लिए दो दर्जन कार के काफिले का जानलेवा स्टंट, दो स्कॉर्पियों समेत तीन वाहन सीज

NOIDA: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए तरह-तरह के स्टंट किए जाते हैं। पार्क, मार्केट, हाईवे पर लोग रील बनाते नजर आ जाते हैं। कई बार ये रील दूसरों के लिए जानलेवा साबित होता है और कई बार तो खुद भी जान गंवानी पड़ जाती है। ताजा मामला नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का, जहां दर्जन भर वाहनों का काफिले पर बैठे युवा रील बनवाने के लिए स्टंट करते दिखे। इस दौरान इनके स्टंट से दूसरे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

रील बनाने के लिए NOIDA-GREATER NOIDA एक्सप्रेस-वे पर एक दर्जन से अधिक वाहनों की रेस लगाई जा रही थी। जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दो स्कॉर्पियों समेत तीन वाहनों को सीज किया है। साथ ही अन्य वाहनों की भी तलाश की जा रही है।

By Super Admin | August 08, 2023 | 0 Comments

एक्सप्रेस-वे पर चलती गाड़ी में लगी भंयकर आग, दर्दनाक हादसे से बाल-बाल बचा पूरा परिवार!

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई, जहां पर एक चलती गाड़ी में भयंकर आग लग गई। इस भीषण आग को देखकर आस-पास हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे कार सवार लोगों ने अपनी जान बचाई, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने गाड़ी का आग को शांत किया।

एक्सप्रेस-वे पर चलती गाड़ी में लगी आग

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सोमवार को चलती कार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि पहले गाड़ी में धमाका हुआ और फिर आग लग गई। तेज धमाके के साथ आग लगने की वजह से एक्सप्रेसवे पर वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया। चलती गाड़ी में आग लगने की वजह से लोगों के बीच दहशत देखने को मिली। कार में लगी आग की वजह से काफी ट्रैफिक भी हो गया।

पुलिस ने ट्रैफिक क्लियर किया, दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग का शिकार हुई कार में बैठा परिवार ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ जा रहे था, तब ही मोमनाथल इलाके के पास एक्सप्रेस-वे पर चलती गाड़ी में आग लग गई। लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। जैसे ही पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली, पुलिस ने मौक पर पहुंचकर स्थिती को संभाला और दमकल विभाग ने कार में लगी आग पर काबू पाया। साथ ही जाम की स्थिती को भी खत्म किया।

By Super Admin | August 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1