Greater Noida: नए ईवी मेन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरने के लिए भारत तैयार है। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में गुरुवार से शुरू ईवी इंडिया एक्सपो में 200 से अधिक कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन और उनसे जुड़े उत्पाद पेश कर रही हैं। इस एक्सपो में टाटा अपनी पंच मॉडल सहित चार नई इलेक्ट्रिक कार और मीडियम एसयूवी लॉन्च करेगी।
बता दें कि ईवी इंडिया एक्स्पो 16 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपने आधुनिक उत्पादों, तकनीक, उपकरण, स्मार्ट एवं नेक्स्टजैन ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिक पैसेंजर कारें, स्कूटर, बाइकें, साइकल, बसें आदि पेश करेंगी। इससे नए उद्यमियों को उद्योग जगत के दिग्गजों से मिलने एवं नेटवर्किंग के अवसर भी मिलेंगे। साथ ही कारोबार के नए अवसरों एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानने का मौका मिलेगा।
इस ईवी इंडिया एक्सपो में विश्वभर में इलेक्ट्रिक वाहनों में ब्रांड बन चुकी 200 से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रहे हैं। टाटा मोटर्स, एमजी मोटर्स, जैन मोबिलिटी, ई बाइक गो बाय एसीईआर, क्वांटम एनर्जी, याकुजा ई बाईक, मंत्रा ई बाईक, जेएचईवी ऑटो, गो इजी स्मार्ट आदि कंपनियां नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेंगी। इसके साथ चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रचर, उपकरण एवं समाधान, ऑटो कम्पोनेन्ट्स, बैटरी मैनुफैक्चरर, बैटरी प्रबंधन सिस्टम, बैटरी स्टोरेज सिस्टम, आईओटी डिवाइसेज एवं सॉफ्टवेयर, कच्चे माल, हाइब्रिड वाहन बनाने वाली कंपनियां बड़ी संख्या में शामिल हो रही हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022