वेस्ट में भी विकसित होगा सम्राट मिहिरभोज जैसा पार्क, शहर को हरा-भरा करने के लिए उठाए गए ये कदम

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: वेस्ट को अब जल्द थीम पार्क मिलने जा रहा है। यहां पर ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिरभोज पार्क की तरह नया पार्क डेवलेप किया जाएगा। सीईओ रितु माहेश्वरी ने इसके निर्देश दे दिए हैं। सीईओ रितु महेश्वरी ने उद्यान विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आबादी तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर वेस्ट में भी पार्क विकसित किया जाएगा। जहां पर लाइट एंड साउंड शो भी तैयार किया जाएगा।

G-20 सम्मेलन से पहले शहर को हरा-भरा करने की तैयारी

ग्रेटर नोएडा को और हरा-भरा बनाने के लिए सीईओ ने मानसून के दौरान बृहद पैमाने पर पौधरोपड़ करने के निर्देश दिए। सीईओ ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को जुलाई तक हर हाल में पूरा करने को कहा हैै। सीईओ ने कहा कि इस बड़े आयोजन से पहले सभी ग्रीन बेल्ट और पार्क को दुरुस्त कर लिया जाए। रोड साइड ग्रीनरी को मेंनटेन करने के लिए भी निर्देश दिए गये। जुलाई महीने के अंत तक ग्रेटर नोएडा की सभी रोटरी को सौंदर्यीकृत करने का लक्ष्य दिया गया है।

पेड़ों की छटाई के लिए खरीदी गई आधुनिक मशीनें

ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में अब पेड़ों की छंटाई की शिकायतें जल्द दूर हो सकेंगी। प्राधिकरण ने छंटाई के लिए तीन मशीनें खरीद ली हैं। सीईओ रितु माहेश्वरी ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इस बेड़े में बहुत जल्द दो और मशीनें शामिल हो जाएंगी। दरअसल, ग्रेटर नोएडा में पेड़ों की छंटाई समय से न हो पाने की शिकायतें लगातार मिल रहीं थीं। सीईओ की समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि ट्रिमिंग मशीनें नहीं हैं। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की मशीनों से काम चलाया जा रहा है। सीईओ ने उद्यान विभाग को 10 ट्रिमिंग मशीनें खरीदने पर अपनी सहमति दे दी। उद्यान विभाग ने तीन ट्रिमिंग मशीनें मंगा ली हैं। प्रत्येक मशीन की कीमत करीब 22.50 लाख रुपये है।

By Super Admin | June 02, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1