Indian Test Squad for Bangladesh Series: भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें पहले मैच को टीम इंडिया ने चौथे दिन ही 280 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। अब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर रवाना होगी। कानपुर टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है।
कानपुर में होगा बांग्लादेश का सूपड़ा साफ
भारतीय क्रिकेट टीम ने 280 रनों के बड़े अंतर से चेन्नई टेस्ट में जीत हासिल की है। जिसके बाद अब दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां जीत के साथ ही टीम इंडिया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने की कोशिश करेगी। चेन्नई टेस्ट की बात करें, तो टीम इंडिया की तरफ से रविचंद्रन अश्विन, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने सेंचुरी बनाई है। तो पहली पारी में बुमराह ने 4 विकेट और दूसरी पारी में अश्विन ने 6 विकेट अपने नाम किए हैं।
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सिंतबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने दूसरे टेस्ट के लिए उसी टीम को बरकरार रखा है, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को धमाकेदार जीत दिलाई। 16 सदस्यीय भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केएल राहुल और सरफराज खान को बतौर बल्लेबाज फिर से टीम शामिल किया गया है। कप्तानी रोहित शर्मा ही संभालेंगे। जबकि बतौर स्पिनर आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को चुना गया। ऋषभ पंत फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर रहेंगे। वहीं दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना गया। फास्ट बॉलिंग यूनिट में मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल शामिल हैं। विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी कानपुर टेस्ट में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। ग्रीनपार्क में होने वाले इंटरनेशनल टेस्ट के लिए लोग काफी उत्साहित हैं।
बांग्लादेश को है जीत का इंतजार
भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच टेस्ट मैच के रिकॉर्ड की बात करे, तो कुल खेले गए 14 टेस्ट मैचों में भारत ने कुल 12 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं, दो मैच ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश के हाथ जीत नहीं लगी है।
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024