Greater Noida: बिसरख थाना क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी 24 में मंजिल से गिरकर छात्र की मौत हो गई। समिति का सुपरवाइजर ने पुलिस को सूचना दी की ऑर्किड टावर फ्लैट नंबर 2484 से एक व्यक्ति गिर गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर जाकर देखा तो 17 वर्षीय 12वीं के छात्र प्रणव पुत्र अमन श्रीवास्तव का शव पड़ा हुआ था। मौके पर परिजन सहित और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के अनुसार प्रथम दृश्य छात्र ने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बालकनी के रास्ते से छात्र अपने दोस्तों के पास जाता था
बताया जा रहा है कि प्रणव के फ्लैट में एक रास्ता बालकनी के रास्ते से बना हुआ था। जहां से वह देर रात अपने दोस्तों से मिलने और पार्टी करने जाता था। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024