Noida: ब्रांडेंड कंपनी के नकली कपड़े बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने पीटर इंग्लैंड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के नकली कपड़े बेचते हुए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को सेक्टर-15, पार्ट-1, गुडगांव स्थित जाँच अधिकारी एम/एस ब्राण्ड प्रोटेक्टर्स इण्डिया प्रा.लि. के जांच अधिकारी ने थाना सेक्टर-24 नोएडा में आकर सूचना दी कि नोएडा हॉट में एक व्यक्ति व उसकी पत्नी पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड की नकली कपड़ों की सेल कर रहे हैं.
240 पेंट और 4 नकली शर्ट बरामद
सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-24 पुलिस ने शिकायतकर्ता के साथ नोएडा हॉट जाकर सिद्धार्थ गाखर व उसकी पत्नी एकता को गिरफ्तार कर लिया. यह दोनों नोएडा हॉट में दुकान लगाकर पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड की नकली कपड़ों की सेल कर रहे थे. आरोपियों के कब्जे से पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड की 240 पेंट व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के 4 नकली शार्टस बरामद हुए हैं.
नकली कपड़ों को असली बताकर बेच रहे थे
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पीटर इग्लैंण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के नकली कपड़ों की सेल लगाकर असली कपड़ों के रूप मे बेच रहे थे. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत गौतमबुद्धनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की.
Noida : गौतमबुद्धनगर में बढ़ती आबादी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट प्लानिंग कर रहा है। इसी के तहत नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जेवर एयरपोर्ट तथा ग्रामीण क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में 15 नए थाने खोलने की योजना बनाई है।
सेक्टर-106 में नया थाना स्थापित होगा
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह अभेद बनाया जाएगा। इसके लिए तीनों पुलिस जोन में नए थाने खोले जाएंगे। नोएडा के सेक्टर-106 में नया थाना स्थापित किया जाएगा। यह थाना 20 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल पर पुलिसिंग करेगा। इस थाना क्षेत्र में 50 हजार तक की आबादी शामिल की जाएगी। इस थाने में सलारपुर, भंगेल, हाजीपुर तथा गेझा तिलपताबाद को शामिल किया जाएगा। इसी तरह ग्रेटर नोएडा में थाना यमुना स्पोर्टस सिटी स्थापित किया जाएगा। जिसका क्षेत्रफल लगभग 108 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या लगभग 1,00,000 होगी।
ग्रेटर नोएडा में यहां खुलेगा थाना
थाना यमुना स्पोर्टस सिटी में थाना दनकौर व थाना रबूपुरा के ग्राम जगनपुर, अट्टा गुजरान, नौरंगपुर, ग्राम रोनीजा व कादलपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में थाना निलोनी मिर्जापुर भी स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल लगभग 105 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 1,00,000 होगी। थाना निलोनी मिर्जापुर में थाना दनकौर व थाना रबूपुरा के ग्राम उस्मानपुर, रीलखा, ग्राम अच्छेपुर व रामपुर बांगर को स्थापित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ही थाना दयानतपुर में भी स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल लगभग 80 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 77000 है। थाना दयानतपुर में थाना जेवर और थाना रबूपरा के ग्राम बनवारीपुर, रोही, रामनेर व ग्राम कानपुर को शामिल किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ही थाना मेडिकल डिवाइस पार्क भी स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 80 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 78 हजार रखी जाएगी। थाना मेडिकल डिवाइस पार्क में थाना रबूपुरा के ग्राम तनाजा उर्फ चकबीरमपुर, बीरमपुर एवं आकलपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा।
नोएडा में दो महिला थाने खुलेंगे
पुलिस श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि दो महिला थाने भी स्थापित किए जाएंगे। सेंट्रल जोन नोएडा में महिला थाना सेंट्रल नोएडा स्थापित किया जाएगा, जिसका कुल क्षेत्रफल लगभग 460 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 31 लाख होगी। इस महिला थाने के अंतर्गत सेंट्रल जोन नोएडा के सभी थाने शामिल किए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भी महिला थाना स्थापित किया जाएगा। इसका कुल क्षेत्रफल 637 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 15 लाख रहेगी। इस महिला थाने के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा जोन के सभी थाने शामिल होंगे।
नोएडा सेंट्रल जोन में ये थाने खुलेंगे
इसी कड़ी में सेंट्रल जोन नोएडा में थाना जुनपत स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 60 वर्गकिलोमीटर एवं जनसंख्या 2 लाख होगी। थाना जुनपत में थाना सूरजपुर के चौकी तिलपता एवं चौकी जनुपत के सभी क्षेत्र शामिल होंगे। इसी तरह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में थाना चेरी काउंटी भी स्थापित किया जाएगा। जिसका क्षेत्रफल 15.24 किलोमीटर तथा जनसंख्या 3 लाख 50 हजार होगी। इस नए थाने में ग्राम इटेडा, ग्राम मिल्क लच्छी, चिपियाना बुजुर्ग, रोजा याकूबपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा।
थाना गौर सिटी का भी स्थापित किया जाएगा
सेंट्रल जोन नोएडा में थाना गौर सिटी भी स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 8.71 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 3 लाख होगी। थाना गौर सिटी में ग्राम हैबतपुर, चिपियाना खुर्द उर्फ तिगरी, ग्राम युसूफपुर चक शाहबेरी आदि गांवों को शामिल किया जाएगा। इसी तरह ग्रेटर नोएडा में थाना ऐच्छर स्थापित किया जाएगा। जिसका क्षेत्रफल 1250 हेक्टेयर एवं जनसंख्या 3 से 4 लाख होगी। थाना ऐच्छर में थाना बीटा-2 से क्षेत्र सामायोजित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ही थाना अजायबपुर स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल 2430 हेक्टेयर एवं जनसंख्या 3 लाख होगी। थाना अजायबपुर में थाना दादरी से क्षेत्र समायोजित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ही थाना जहांगीरपुर भी स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 1210 हेक्टेयर और जनसंख्या डेढ से दो लाख होगी। थाना जहांगीरपुर में थाना जेवर से क्षेत्र समायोजित किया जाएगा।
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में दो नए थाने
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय जेवर एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है। एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए वहीं पर पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय एवं एयरपोर्ट के पास ही पुलिस लाइन एयरपोर्ट व ट्रैफिक पुलिस लाइन एयरपोर्ट स्थापित किए जाएंगे।
Noida: थाना फेस-1 पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूचना मिली कि एक आरोपी अवैध हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने कहीं जा रहा है, पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग लगाकर जब एक व्यक्ति की तालाशी ली, तो उसके पास से देसी पिस्टल बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद:
बता दें आरोपी की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई है जो भोजपुर बिहार का रहने वाला है लेकिन आरोपी वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-5 से रहता है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी के पास से 1 अवैध तमंचा 305 बोर और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि आरोपी के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023