नए एकेडमिक सेशन में छात्रों के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन, प्रिंसिपल ने कही दिल छूने वाली बात

छात्र-छात्राओं का न्यू एकेडमिक सेशन 2024-25 शुरू हो गया है. जिसको लेकर स्कूलों में भी भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने उन्होंने नए छात्रों को तिलक लगाकर और ग्रीटिंग कार्ड देकर स्वागत किया. कॉलेज के छात्रों की तरफ से ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए.

छात्रों को किया गया सम्मानित


बता दें गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में लगातार हर साल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है. इस साल भी स्कूल में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए भव्य समारोह हुआ. इस अवसर पर राज्य स्तर पर आयोजित मैथ ओलंपियाड और विद्यालय स्तर पर आयोजित पृथ्वी दिवस प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए. कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार ने नए छात्रों को विद्यालय में मन लगाकर अध्ययन करने और तय लक्ष्य को पाने के लिए सतत प्रयत्न करने की सीख दी. साथ ही सभी नए और पहले से अध्ययनरत छात्रों को आपस में मित्रवत व्यवहार रखने की भी सीख दी.

By Super Admin | April 23, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1