लोकसभा चुनाव से पहले प्रशासन ने कसी कमर, EVM के बारे में जागरूकता और नए वोटर्स को जोड़ने की पहल

Greater Noida: भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिला कलेक्ट्रैट कार्यालय में डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। कलेक्ट्रेट सभागार में सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक में डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि मतदाता सूची तैयार करने में राजनीतिक दलों के द्वारा भी अपना पूरा सहयोग दिया जा रहा है। जो कि सराहनीय है।

अब तक कितने मतदाताओं के बने पहचान पत्र

जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 27 अक्टूबर साल 2023 से 9 जनवरी साल 2024 तक 60 हजार 790 फॉर्म 6 मिले, जिसमें 52 हजार 914 फॉर्म स्वीकृत हुए हैं और 3 हजार 552 फॉर्म अस्वीकृत हुए हैं। इसी तरह 74 हजार 843 फॉर्म 7 प्राप्त हुए, जिनमें 66 हजार 38 फॉर्म स्वीकृत हुए, जबकि 1491 फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया। वहीं 41 हजार 810 फॉर्म 8 मिले हैं, जनमें 37 हजार 536 फॉर्म स्वीकृत हुए, जबकि 1680 फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया गया कि जिन नए मतदाताओं के पहचान पत्र बनवाए गए हैं, उनको डाक विभाग के द्वारा सही तरीके से डिलीवर नहीं कराया जा रहा। जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने डाक विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पहचान पत्रों को सही ढंग से मतदाताओं तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

अगर दो जगहों पर मतदाता सूची में नाम, तो क्या करें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आप लोग भी अपने बीएलए के माध्यम से सुनिश्चित करा लें कि मृतक/डुप्लीकेट/शिफ्टेड व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत न रहे। दो स्थानों पर नाम होने की दशा में मतदाता द्वारा ऑनलाइन या बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 7 भरना अनिवार्य है। निवास परिवर्तन की दशा में फॉर्म 8 भरा जाए। उन्होंने ये भी कहा की बहुमंजिला भवनों में बनाए गए नए मतदाता स्थलों की सूचना मतदाताओं को देने में भी आप अपना सहयोग प्रदान करें और मतदेय स्थल संभाजन के कारण जिन मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में अगर सही पते पर या फिर उपयुक्त बूथ नहीं है, तो उनका फॉर्म 8 भरवा कर सही मतदेय स्थल पर शिफ्ट करायें।

मतदाता ना करें जल्दबाजी

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि राजनीतिक दल के प्रतिनिधि अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करें, अगर एक बार वोटर पहचान पत्र के लिए अल्पाई कर दिया गया है तो दोबारा से फॉर्म 6 ना भरें। बल्कि इसके लिए हेल्पलाइन, मोबाइल एप VHA, http://voters.eci.gov.in, नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल http://www.nvsp.in द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं।

जागरूकता के लिए बनाए गये EVM प्रदर्शन केंद्र

डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ईवीएम प्रदर्शन केंद्र बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। आप भी इसके लिए अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करें, ताकि मतदाता प्रदर्शन केंद्र पर पहुंचकर अपने वोट की पुष्टि कर सकें। उन्होंने बताया कि ईवीएम प्रदर्शन केंद्र के द्वारा मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का उपयोग करके मतदान करने के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ईवीएम प्रदर्शन केंद्र की स्थापना जिला मुख्यालय, तहसील, अस्पताल और अन्य स्थान पर की जाएगी। जिसके माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का उपयोग करके वोट डालने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई मोबाइल वैन के माध्यम से भी जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ईवीएम, वीवीपैट मशीन का उपयोग करके मतदाताओं को मतदान करने के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

By Super Admin | January 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1