Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। देर रात ग्रेटर नोएडा की 26 पुलिस चौकियों के प्रभारियों को इधर-से उधर किया गया है। ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने 28 सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं। डीसीपी ने जारी लेटर में ट्रांसफर हुए चौकी प्रभारियों तत्काल नई चौकी पर ज्वाइन करने को कहा है।
देखें ट्रांसफर लिस्ट
Noida: थाना फेस-1 पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूचना मिली कि एक आरोपी अवैध हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने कहीं जा रहा है, पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग लगाकर जब एक व्यक्ति की तालाशी ली, तो उसके पास से देसी पिस्टल बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद:
बता दें आरोपी की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई है जो भोजपुर बिहार का रहने वाला है लेकिन आरोपी वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-5 से रहता है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी के पास से 1 अवैध तमंचा 305 बोर और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि आरोपी के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024