सीनियर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता के लिए नोएडा के दो खिलाड़ियों का चयन

Noida: जिला कुश्ती संघ गौतम बुद्ध नगर द्वारा सीनियर पुरूष/महिला वर्ग जिला कुश्ती चयन का आयोजन बबिता नागर कुश्ती एकेडमी सादुल्लापुर में किया गया। जिसमें सौहरखा कुश्ती अखाड़े के पुरुष वर्ग फ्री-स्टाइल में पहलवान अंकित यादव 86 किलोग्राम, पहलवान गोटी यादव 74 किलोग्राम का लखनऊ में होने वाली सीनियर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। इस मौके पर सौहरखा कुश्ती अखाड़े के NIS कोच इन्द्रजित पहलवान ने राज्य कुश्ती प्रतियोगिता के लिए दोनों पहलवानो का चयन होने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

By Super Admin | November 14, 2023 | 0 Comments

नरभक्षी के खौफ से थरथराये ग्रामीण, चारों तरफ डर का माहौल….

Greater Noida के एक गांव में जंगली जानवर ने पालतू पशु पर हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया. सुबह किसान को पालतू पशु का शव मिला, तेंदुए के हमले से पशु की मौत की आशंका जताई जा रही है. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है, सुचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पशु के शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच में जुट गयी..

जंगली जानवर के हमले से विचलित हुए लोग

बादलपुर थाना क्षेत्र के कचेड़ा गांव में खबर फैली कि एक जंगली जानवर के हमले से एक पालतु जानवर की मौत हो गई. इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई. इस घटना से गांव वालों को अपने बच्चों और उनकी सलामती की चिंता सताने लगी.

पुलिस टीम को दी खबर

गांव में पशु पर हुए हमले की खबर आग की तरह फैल गई, कई लोगों को तो तबतक जानवर की प्रजाती के पुष्टी का भी नहीं पता था. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को इत्तिलाह किया, बादलपुर थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी जब मौके पर आए तो उनहें गांव में मचे देहशत का अंदाजा लगा, जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने वन विभाग के लोगों को घटना स्थल पर बुलाया और विशेशज्ञों की मदद ली.

वन विभाग के लोग कर रहे हैं नरभक्षी की तलाश

वन विभाग के कर्मचारियों को जैसे ही घटना की सूचना मिली वैसे ही विशेषज्ञों की एक टीम ने कचेडा गांव का रुख किया. गांव में आकर जांच पड़ताल करने के बाद वन विभाग ने पशु की मृत्यु पर आशंका जताते हुए कहा कि हमला तेंदुए, सियार या किसी अन्य जंगली जानवर ने किया है, इस बात की पुष्टी पोस्टमार्टेम के बाद ही स्पष्ट होगी. वन विभाग ने पूरे इलाके में पुलिस सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव देते हुए आस-पास के गांवों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी.

पीलीभीत में भी हुआ था एक ऐसा ही हादसा

कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रात के सम्य एक बाघिन घुस आई थी जिसे देखने के लिए आस-पास के गांवों से हजारों लोग एकत्र हो गए थे. बाघिन को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. तीन ट्रैंक्विलाइज़र डार्ट्स का इस्तेमाल करने बाद तब कहीं जाकर वन विभाग के विशेषज्ञ उस बाघिन को सही-सलामत कैद कर संरक्षित टाइगर रिजर्व मे ले जा सके. कचेडा गांव में अभी जंगली जानवर को पकड़ने की कवायद जारी है.

By Super Admin | February 03, 2024 | 0 Comments

रवि काना पर पुलिस का शिकंजा, फरार आरोपी की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी

Noida: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से शनिवार को पुलिस कमिश्नरेट के ऑफिस से एक बयान जारी हुआ जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुख्यात अपराधियों के उपर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए समस्त पुलिस अधिकारियों का नेतृत्व कर रही लक्ष्मी सिंह ने अपराधों पर अंकुश लगाने और नोएडा को क्राइम फ्री सिटी बनाने के उद्देश्य से माफियाओं/अपराधियों के विरुद्ध निरंतर युद्ध स्तर पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के अपने संकल्प को दोहराया.

दोनों आरोपी हैं फरार

स्क्रैप और सरिया माफिया रवि काना और उसके गुनाहों में संलिप्त उसके साथी महकी के खिलाफ सेक्टर-39 के कोतवाली में 'अपराध संख्या 896/23 धारा 376d/ 506 आईपीसी व एससी /एसटी एक्ट' के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. एक दलित युवती का रेप करने के संगीन आरोप में ये दोनो फरार चल रहे हैं.

पुलिस की कार्रवाई के सामने बेबस आरोपी

आरोपी रवि काना और उसका साथी महकी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी है। दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके घर पर नोटिस चस्पा की गई है। पुलिस ने 'धारा 82 सीआरपीसी' की नोटिस चस्पा की है। इस नोटिस के बाद भी आरोपी ने अगर समर्पण नहीं किया तो उन्हें घर की कुर्क की जाएगी। पुलिस द्वारा तय समय सीमा में अगर दोनों आरोपियों ने समर्पण नहीं किया तो उनके घर को कुर्क करने की नोटिस जारी की जाएगी।

पुलिस अब दोनों माफियाओं पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। जिससे पहले पुलिस की टीम दोनों आरोपियों के गांव पहुंचकर इस मामले को लेकर ग्रामीणों को भी सूचित किया। साथ ही दनकौर गांव वासियों को अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी साझा करते हुए ग्रामीणों को सचेत रहने के लिए कहा है। इस मुद्दे से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी को तत्काल प्रभाव से पुलिस टीम के साथ साझा करने का भी आग्रह किया गया.

By Super Admin | February 04, 2024 | 0 Comments

अस्पताल में महिला मरीज के साथ नर्सिंग स्टाफ ने की छेड़छाड़

शरीर में दर्द की शिकायत लेकर आई महिला के साथ नर्सिंग स्टाफ ने की बदतमीजी. पुलिस के सामने परिवार वालों का हंगामा.

स्पेस अस्पताल की घटना

Greater Noida: एक महिला और उसके परिवार वालों ने सोमवार को बीटा-2 क्षेत्र के महिला सुरक्षा इकाई थाने में स्पेस अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ के उपर छेड़खानी का केस दर्ज करवाया. बताया जा रहा है कि महिला के शरीर में दर्द होने के कारण परिवार वाले उसे पास ही के परी चौक स्थित स्पेस अस्पताल में इलाज कराने ले गए थे. इलाज के दौरान जब शरीर में दर्द बढ़ गया तब महिला को डॉक्टर ने आईसीयू में भर्ती कराने को कहा.
स्टैंडर्ड चेकअप के नाम पर नर्सिंग स्टाफ भानुप्रताप डयूटी पर था. परिवार वालों के अनुसार नर्सिंग स्टाफ बार-बार किसी ना किसी बहाने आकर महिला को गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहा था और बाद में महिला को अकेला पाकर ओछी बाते करने लगा. महिला ने इस बात की शिकायत अपने पति और घर के अन्य लोगों से की जिन्होंने अस्पताल के लोगों के साथ इस मुद्दे को उठाते हुए भानुप्रताप की हरकतों को रिपोर्ट किया.

आरोपी पर पुलिस की कार्रवाई

महिला ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो नर्सिंग स्टाफ-भानुप्रताप गाली गलौच पर उतर आया. घटना का पता चलने के बाद परिवार वालों ने पुलिस का इत्तिला कर केस दर्ज कराते हुए आरोपी को हिरासत में लेने के लिए कहा. पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. अस्पताल प्रबंधन का अभी तक इस मसले पर कोई बयान नहीं आया.

By Super Admin | February 07, 2024 | 0 Comments

नवरात्रि के चलते रविवार को खुले रहेंगे रजिस्ट्रेशन ऑफिस, गौतम बुद्ध नगर DM ने दिए खास निर्देश

नवरात्रि कई मंगल कामों के लिए बेहद शुभ माना जाता है, इसी के चलते लोग नवरात्रि का इंतजार करते हैं। वहीं, नए कामों के लिए भी नवरात्रि बेहद शुभ होता है। इस सब में रजिस्ट्रेशन ऑफिस में काम काफी बढ़ जाता है और रविवार को ऑफिस बंद होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी ने ऐलान किया है कि रविवार को जिले के रजिस्ट्रेशन ऑफिस खुले रहेंगे।

नवरात्रि के चलते रविवार को खुले रहेंगे रजिस्ट्रेशन ऑफिस

जैसा कि हमने जिक्र किया कि नवरात्रि पर नए काम की शुरुआत से लेकर खरीदी तक, सभी शुभ माना जाता है। लेकिन रविवार को रजिस्ट्रेशन ऑफिस बंद रहने के चलते लोगों को परेशानी होती है। तो ऐसे में लोगों के लिए खुशखबरी ये है कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर गौतम बुद्ध नगर जनपद के समस्त उप-रजिस्ट्रेशन कार्यालय (Sub-Registration Office) 6 अक्टूबर यानी रविवार को खुले रहेंगे।

लोगों की सुविधा के लिए लिया गया फैसला

जिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा ये फैसला लोगों को सुविधा के चलते लिया गया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर सहायक महानिरीक्षक निबंधन प्रथम बीएस वर्मा और सहायक महानिरीक्षक निबंधन द्वितीय शशि भानु मिश्र ने बताया कि माह अक्टूबर-2024 के पहले हफ्ते में नवरात्रि पर्व को देखते हुए उप-निबन्धक कार्यालयों में लोगों के आने की काफी संभावना है। इसलिए लोगों को सहजता के लिए रविवार को ऑफिस खुले रहेंगे। अन्य आम दिनों की तरह ही जनपद के रजिस्ट्रेशन ऑफिस में काम होगा।

नवरात्रि में शुभ होते हैं ये काम

माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान गहने, नई प्रॉपर्टी की खरीद या फ्लैट बुक कराना फायदेमंद होता है। साथ ही नए कामों की शुरुआत करना भी सफलतादायक रहती है। नवरात्रि में गाड़ी, भूमि, भवन की खरीदारी, निवेश, नए कार्य की शुरुआत और मांगलिक कार्य शुभ मुहूर्त देखकर करना चाहिए। साथ ही सोना, चांदी, वस्त्र, बर्तन, गृह सामग्री, फ्रिज, टीवी आदि किसी भी दिन खरीद सकते हैं।

नए काम की शुरुआत के लिए शुभ है नवरात्रि

शारदीय नवरात्रि 12 अक्तूबर तक होगी। ज्योतिष,पंचांग के मुताबिक नवरात्रि समेत इस साल नई कार, स्कूटर या बाइक खरीदने के लिए सिर्फ 8 शुभ मुहूर्त हैं। वैसे तो कहा जाता है कि नवरात्रि का हर दिन शुभ होता है लेकिन वाहन लोहा है और लोहे को शनि माना जाता है, इसलिए अगर आप कुछ शुभ तारीख और मुहूर्त में खरीदारी करते हैं तो इससे आपके जीवन में कई अच्छे बदलाव आते हैं। लोग नए काम की शुरुआत के लिए नवरात्रि का इंतजार करते हैं। साथ ही घर के कई मांगलिक काम भी नवरात्रि में करते हैं।

By Super Admin | October 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1