सोसायटी की समस्याओं का तत्काल हो निस्तारण, नहीं बिल्डर्स पर होगी कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: बिल्डर्स के मनमाने रवैये से परेशान सोसायटी के निवासियों को राहत मिलती दिख रही है। मनमानी करने वाले बिल्डर्स पर प्राधिकरण ने कार्रवाई करने का मन बना लिया है। इसे लेकर चेतावनी भी बिल्डर्स को दी जा रही है। प्राधिकरण दफ़्तर में बिल्डर्स और बायर्स की बैठक हुई।

'तत्काल समस्याओं का हल करें बिल्डर'

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी-2 स्थित व्हाइट ऑर्किड सोसायटी के निवासियों और बिल्डर प्रतिनिधि की बैठक प्राधिकरण के कार्यालय में हुई। इस दौरान प्राधिकरण के ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव ने बिल्डर प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि निवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए, नहीं तो बिल्डर पर कार्रवाई की जाएगी।

CEO के निर्देश पर बैठक

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर फ्लैट खरीदारों की समस्याओं को हल करने के लिए प्राधिकरण नियमित रूप से बिल्डर-बायर्स बैठक करवा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को व्हाइट ऑर्किड सोसायटी के निवासियों की भी बैठक हुई। ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सोसायटी के निवासियों और बिल्डर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में बनी मार्केट में अवैध रूप से क्योस्क चल रहे हैं।

'मेंटिनेंस के नाम पर उगाही'

इस दौरान सोसायटी निवासियों ने बिल्डर पर गंभीर आरोप भी लगाए। लोगों का आरोप है कि बिल्डर निवासियों से जितना मेंटिनेंस के नाम पर चार्ज कर रहा है, उस हिसाब से सोसायटी को मेंनटेन नहीं किया जा रहा है। सोसाइटी के बेसमेंट में लीकेज की समस्या है। बिल्डर ऑडिट रिपोर्ट भी निवासियों से साझा नहीं कर रहा। बैठक में ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव ने बिल्डर प्रतिनिधियों को इन समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक टावर से दो निवासी और बिल्डर के दो प्रतिनिधि की संयुक्त कमेटी बनाकर समस्याओं का निदान कराने के भी निर्देश दिये।

By Super Admin | May 30, 2023 | 0 Comments

गौड़ सिटी में हंगामा, सुरक्षा कर्मी पर पिटाई का आरोप

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: गौड़ सिटी से हंगामे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है सोसायटी में तैनात बाउंसर ने एक युवक की पिटाई कर दी। गार्ड्स की पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बात पर रेजिडेंट्स ने मिलकर जमकर हंगामा किया। फिलहाल सूचना के तुरंत बाद बिसरख पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में किया गया।

मामूली बात पर बाउंसर ने पीटा

बताया जा रहा है अर्णव गौतम नाम का युवक इवनिंग वॉक कर रहा था, इसी दौरान रास्ते को लेकर सोसायटी में तैनात बाउंसर से कुछ कहासुनी हो गई। इसी बात पर बाउंसर अजय कुमार ने युवक की पिटाई कर दी। फिलहाल घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

By Super Admin | June 24, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1