Greater Noida West: छठ महापर्व के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य के लिए गौड़ सिटी और उसके आस -पास के सैकड़ों श्रद्धालु लेक व्यू पार्क में जुटे। आस्था के इस महासंगम में हर छठ व्रती पूरे श्रद्धा के साथ संध्या अर्घ्य देने के लिए यहां आये हुए थे। पिछले 8 सालों से यहां गौड़ सिटी में छठ व्रती पूजा के लिए यहां आते हैं।
चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व का रविवार को तीसरा दिन था। कल सुबह सूर्य उदय के साथ अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन हो जायेगा। गौड़ सिटी के राधा कृष्ण पार्क में पिछले दिन दिन से छठ पूजा समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गौड़ सिटी छठ पूजा समिति की ओर से हर छठ व्रतियों के लिए खास इंतजाम किया गया था जिससे किसी को कोई दिक्कत न हो। बात चाहे साफ सफाई की हो या व्यवस्था की, हर मामले में यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी थी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024