Greater Noida west: गौड़ सिटी में इस समय छठ पूजा की धूम है। इसी के तहत सोसाइटी के राधा कृष्ण पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गायिका प्रीति प्रकाश और गायक दीपू द्विवेदी के गीतों के भक्ति गीतों ने माहौल को छठमय कर दिया। सैकड़ों दर्शक इनके गीतों को सुनकर भावविभोर हो उठे। इस अवसर पर गौड़ सिटी सहित आसपास के कई सोसाइटियों के दर्शक मौजूद थे।
बता दें कि गौड़ सिटी के लेक व्यू पार्क को बहुत सुंदर ढंग से सजाया गया है। यहां पिछले 7 सालों से गौड़ सिटी छठ पूजा समिति छठ महोत्सव का आयोजन करती आ रही है। समिति की ओर से छठ व्रतियों के लिए पक्के घाटों का निर्माण किया गया है। जिससे व्रतियों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो।
गौरतलब है कि कल नहाय खाय से शुरू चार दिवसीय छठ पर्व में आज दूसरे दिन छठ व्रतियों ने गुड़ से बनी खीर, रोटी, मूली और केला का भोग लगाया। कल शाम को संध्या अर्ध्य और परसों सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इस महा अनुष्ठान का समापन होगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024