बॉलीवुड एक्टर गोविंदा दो दिनों से अस्पताल में एडमिट हैं। एक अक्टूबर को गोली लगने की खबर जंगल में आग की तरह फैली। गोविंदा की पत्नी सुनीता भी इस अप्रिय घटना के समय साथ मौजूद नहीं थी। अस्पताल में एडमिट होने के बाद पत्नी पहुंची। वहीं, बेटी भी लगातार पिता के साथ है। कई सेलिब्रिटीज भी हॉस्पिटल पहुंचे हैं। लेकिन यहां हम आपको उन लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पुरानी अनबन को भुलाकर गोविंदा से मिलने पहुंचे।
डेविड धवन
माना जाता है कि 80-90 के दशक में गोविंदा और फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन की जोड़ी के किस्से सुनाए जाते थे। कई तमाम हिट फिल्में साथ करने के बाद दोनों के बीच अनबन हो गई। डेविड धवन और गोविंदा के रिश्तों में खटास आ गई। गोविंदा ने खुलकर डेविड धवन पर कई तंज भी कसे हैं। लेकिन 10 साल से चले आ रहे गिले-शिकवे को भुलाकर डेविड अपनी पत्नी के साथ गोविंदा का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे।
कश्मीरा शाह
गोविंदा की पत्नी सुनीता खुले आम कह चुकी हैं कि गोविंदा के भांजे कॉमेडियन कृष्णा और कश्मीरा को वो बिल्कुल पसंद नही करती हैं। हाल ही में गोविंदा की भांजी की शादी में भी दोनों पक्ष अलग-अलग दिखाई दिए थे। लेकिन जैसे ही गोविंदा अस्पताल में भर्ती हुए कश्मीरा शाह सारी कड़वाट भुलाकर अस्पताल पहुंची और कृष्णा को मामा गोविंदा की पल-पल की हेल्थ अपडेट दी। कृष्णा फिलहाल विदेश में काम के सिलसिले से गए हुए हैं, ऐसे में कश्मीरा उनकी सारी जिम्मेदारियों को निभाती नजर आ रही हैं।
आरती सिंह
गोविंदा की भांजी आरती सिंह की हाल ही शादी हुई थी। जहां पर गोविंदा घरवालों की तरह ही दिखाई दिए थे। रागिनी और गोविंदा का डांस वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। भांजी आरती सिंह और गोविंदा के बीच की अनबन तो उनकी शादी के दौरान ही खत्म हो गई थी। इसके बाद जैसे ही मामा के गोली लगने की खबर मिली वो भी अपने पति के साथ अस्पताल पहुंची।
शत्रुघ्न सिन्हा
कई फिल्मों में एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा को जैसे ही गोविंदा के गोली लगने की खबर मिली, वो सीधा अस्पताल पहुंचे थे। दोनों एक वक्त पर खास दोस्त हुआ करते थे। शत्रुघ्न सिन्हा ने गोविंदा के साथ फिल्मों में भी काम किया है। एक्टर ने मिलने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने उनकी हेल्थ अपंडेट भी दी थी।
इन सभी लोगों के अलावा रवीना टंडन, जैकी भगनानी समेत कई हस्तियों मने गोविंदा का हालचाल जाना। किसी ने फोन करके तो किसी ने अस्पताल जाकर गोविंदा से बातचीत की है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024