Noida: थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में गोल्फ कोर्स के पदाधिकारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 29 डीपीएस रोड पर गोल्फ कोर्स के पदाधिकारी शौचालय में जाने के लिए गाड़ी से उतरे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की। इसके साथी कर का शीशा भी तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस पीड़ित का इलाज करा कर मामले की जांच कर रही है।
डीपी नोएडा हरिश्चंद्र ने बताया बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। जिसमें आरोप लगाया है कि 3 लोगों ने उसके साथ मारपीट की और कार का शीशा तोड़ दिया। मामले की जांच की जा रही है, इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने कहा कि सभी बिंदुओं पर की जांच की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। हालांकि लोड जैसी घटना सामने नहीं नहीं आई है। मारपीट करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024