Lucknow: गोरखपुर को आज दो बड़ी सौगात सीएम योगी आदित्यनाथ देने जा रहे हैं। आज सीएम योगी क्वीन लेक क्रूज का शुभारंभ करने जा रहे हैं। इसके साथ जिले में एक फाइव स्टार होटल का भी उद्घाटन होगा।
गोरखपुर को दो बड़ी सौगात
अगर आप गोरखपुर में हैं और क्रूज से सैर करना चाहते हैं तो वो सपना आज से हकीकत बनने जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ रामगढ़ताल में क्वीन लेक क्रूज का आज शुभारंभ करेंगे। साथ ही जिले में सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रामगढ़ताल के सामने बने फाइव स्टार होटल कोर्टयार्ड मैरियट का भी सीएम उद्घाटन करेंगे।
सीएम योगी भी क्रूज से करेंगे सफर
यहां मुख्यमंत्री को क्रूज की विशेषताओं वाली एक वीडियो भी दिखाई जाएगी। जहां सीएम योगी खुद सबसे पहले क्रूज की सैर करेंगे और इसमें मिलने वाली सुविधाओं को भी परखेंगे। जिसके बाद जेटी पर उनका संबोधन होगा। इसके बाद शनिवार से क्रूज पर आम पब्लिक के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024