Gaziabad: दिवाली के दिन गाजियाबाद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित झंडापुर में दीपावली की देर रात एक युवक ने 40 वर्षीय व्यक्ति पर लोहे की नाल में पोटाश भरकर हमला कर दिया। जिससे व्यक्ति जलकर नीचे गिर गया। घायल अवस्था में व्यक्ति को जिला अस्पताल एमएमजी में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस के मुताबिक दीपावली की देर रात लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित झंडापुर में एक युवक ने 40 वर्षीय अफजल पर बंदूक की नाल में गंधक ओर पोटास डालकर गुप्तांग पर धमाका किया। इस हमले में अफजल गिर गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान अफजल ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024