Gaziabad: गाजियाबाद के थाना सिहानीगेट क्षेत्र तहसील में अज्ञात हमलावरों ने वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय वकील अपने चैंबर पर बैठे थे। जानकारी के अनुसार वकील मोनू चौधरी को अज्ञात हमलावरों ने सिहानी गेट थाना क्षेत्र में मौजूद तहसील परिसर के अंदर चैंबर में घुसकर गोली मारी। घटना के समय मृतक मोनू अपने चैंबर नंबर 95 में खाना खा रहे थे। वहीं, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
कनपटी से तमांचा सटाकर मारी गोली
मौके पर पहुंचे एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो अज्ञात हमलावरों चैंबर में पहुंचकर वकील मोनू चौधरी की कनपटी पर बंदूक लगा कर गोली मार कर हत्या कर फरार हो गए. एडिशनल सीपी ने बताया कि , आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है। इस हत्याकांड के पीछे आखिर क्या वजह है, इसकी तफ्तीश की जा रही है। इस पूरे हत्याकांड का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा मोनू चौधरी का शव उनकी कुर्सी पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला है।
दो हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
चेंबर नंबर 95 में मोनू त्यागी की जिस समय गोली मारकर हत्या की गई, उस समय मौके पर बैनामा लेखक मनीष त्यागी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि दो अज्ञात हमलावर अचानक आए और वकील के कनपटी पर बंदूक लगाकर गोली मार दी और और फरार हो गए। फिलहाल तहसील के तमाम वकील मौके पर इकट्ठा हैं। बता दें कि मोनू चौधरी तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ चुके हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024