NCR के इस रोड पर आज से ई-रिक्शा, ट्रैक्टर-ट्रॉली और ऑटो की एंट्री बैन, गलती से गए भरना होगा भारी जुर्माना

Ghaziabad: लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे को देखते हुए और इस पर लगाम लगाने के लिए तरह-तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। एलिवेटेड रोड पर वाहनों की गति को देखते हुए उन वाहनों पर रोक लगाई जा रही है, जिनकी गति धीमी है। इसी के तहत एलिवेटेड रोड पर ई-रिक्शा ट्रैक्टर ट्रॉली साइकिल और ऑटो का प्रवेश वर्जित करने का नियम लागू किया है। इसको कड़ाई से पालन करवाने के लिए वहां पर पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जा रही है। इस तरह के वाहनों का प्रवेश पहले से ही जिले में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर प्रतिबंधित है।

नहीं माने तो 20 हजार रुपये तक का चालान

एलिवेटेड रोड पर अगर जबरन ऑटो, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर-ट्रॉली और साइकिल ने प्रवेश किया तो उन्हें अब भारी जुर्माना भी भरना पड़ेगा। बुधवार यानि आज से ये नियम एलिवेटेड रोड पर लागू कर दिया गया है। इसके लिए एलिवेटेड रोड पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं, यदि नियम का उल्लंघन किया गया तो संबंधित के खिलाफ 20 हजार रुपये तक का चालान हो सकता है।

By Super Admin | January 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1
1