ट्रेन में यात्रियों के फोन चोरी के बढ़ते मामलों में गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। गाजियाबाद के थाना जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास 7 आईफोन समेत कुल 128 फोन बरामद हुए हैं। जिनकी कीमत 33 लाख के ऊपर बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं।
15 दिन में चुराए 33 लाख के फोन
सीओ जीआरपी सुदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों चोरों ने मिलकर बीते 15 दिनों में ट्रेनों में यात्रियों को चिन्हित कर 128 मोबाइल फोन चोरी किए है। जिनकी अनुमानित कीमत 35 लाख 20 हजार रुपए है। तीनों चोरों की पहचान रविंद्र, दीपक और गौतम के तौर पर हुई है। इनके पास से 6 हजार नकद भी बरामद हुआ है।
ठेकेदार की खोज जारी
पुलिस ने बताया कि ट्रेन में जो मुसाफिर अपने मोबाइल को चर्जिंग पर लगाते थे। ये चोर घात लगाकर उनपर नजर रखते और सही समय मिलते ही फोन गायब कर देते थे। इसी के साथ ही जो यात्री ट्रेन में सो जाते थे, ये उन्हें भी अपना निशाना बनाते थे। गिरफ्तार किए गए तीनों चोर एक ठेकेदार को ये मोबाइल फोन देते थे, जो आगे चोरी के फोन को बेचता था। तीनों चोर निजी जरुरतों के लिए चोरी करते थे।
बांग्लादेश तक बना रखी थी पहुंच
पुलिस ने बताया कि ठेकेदार की बांग्लादेश तक सेटिंग थी, वो चोरी के फोन बांग्लादेश में बेचता था, जिससे पुलिस ईएमआई नंबर ट्रेस नहीं कर पाती थी। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम पर पहले भी केस दर्ज हैं। अब पुलिस ठेकेदार की तलाश कर रही है। साथ ही बरामद हुए मोबाइल के मालिकों की खोज भी कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024