करोड़ों की घड़ियां चुराने वाले 'चादर गैंग' का पर्दाफाश, किराए पर कमरा लेकर करते थे चोरी, फिर देश छोड़कर हो जाते थे फरार

गाजियाबाद पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने ‘चादर गैंग’ के दो लोगों को गिरफ्तार किया है और साथ ही करीब 46 लाख की लग्जरी घड़िया भी बरामद की हैं। पुलिस ने पूछताछ में चोरी के तरीके का भी खुलासा किया है, जो किसी के भी होश उड़ा देगा।

करोड़ो की लग्जरी घड़ियों की करते थे चोरी

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि इंदिरापुरम स्थित साईं क्रिएशन नाम के घड़ी के शोरूम से 11 अगस्त की रात को 'चादर गैंग' ने ब्रांडेड घ‌ड़ियों की चोरी की थी। इस गैंग ने शोरूम के शटर को तोड़कर करीब तीन करोड़ की महंगी घड़ियां चोरी कर ली थीं। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने टीमें बनाकर इस गैंग का पर्दाफाश करने की ठान ली थी। जिसपर अब पुलिस को 29 अगस्त ( गुरुवार) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले वाले इस शातिर गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान संतोष कुमार जायसवाल और गोविंद कुमार पासवान के तौर पर हुई है।

46 लाख की घड़िया हुईं बरामद

चादर गैंग ने साईं क्रिएशन शोरुम से 3 करोड़ की घड़िया चुराई थीं। लेकिन पुलिस को दोनों शातिरों के पास से कुल 125 घड़ियां मिली हैं, जिसकी कीमत 46 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि ये गैंग इससे पहले महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चोरी को अंजाम दे चुका है।

चोरी का तरीका जानकर उड़ जाएंगे होश!

इस गैंग का नाम चादर गैंग इसलिए है, क्योंकि ये शटर तोड़ते समय उस पर चादर डाल देते हैं। ये बेहद शातिर गैंग हैं। इसके सदस्य सबसे पहले अपना टारगेट फिक्स करते हैं, इसके बाद टारगेट किए शोरुम के आस-पास रुम किराए पर लेकर करीब एक महीना रहते हैं। लगातार रेकी करके सारी पड़ताल करते हैं। जिसके बाद प्लान बनाकर चोरी को अंजाम देते हैं। ये लोग चोरी के एक दिन पहले मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर देते थे। चोरी की घटना को अंजाम देते ही ये लोग पब्लिक ट्रॉसपोर्ट से नेपाल की तरफ निकल जाते थे। नेपाल जाकर ये चोरी के माल को बेच देते थे। पुलिस इस मामले और और छानबीन कर रही है।

By Super Admin | August 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1