Gaziabad: प्रदेश के अन्य जिलों की तरह गाजियाबाद का नाम भी बदलने की कवायद तेज हो गई है। गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव पास नगर निगम बैठक में पार्षदों ने ध्वनिमत से समर्थन किया है।
95 फीसद पार्षदों ने किया समर्थन
नगर निगम की मंगलवार को हुई बैठक में गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित हुआ। 95 फीसदी पार्षदों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। इससे पहले पार्षदों ने इस मुद्दे पर चर्चा की और कहा कि वे चाहते हैं कि मेयर सुनीता दयाल खुद इस प्रस्ताव को रखें और पूरा सदन उसका समर्थन करें।
दो नामों का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा
भाजपा पार्षद संजय सिंह ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि गाजियाबाद का नाम बदलकर गजनगर या हरनंदी नगर किया जाए। भाजपा पार्षद शीतल देओल ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया। बैठक में 95 पार्षदों ने खड़े होकर इस प्रस्ताव का समर्थन किया और "भारत माता की जय" के नारे लगाए। मेयर ने कहा कि गाजियाबाद का नया नाम क्या होना चाहिए, यह सरकार खुद तय करेगी। हम इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज रहे हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023