Greater Noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खाद के गढ्ढों पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर महिलाओं के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर, पुलिस जानकारी से इंकार करते हुए शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कर रही है।
दबंंगों ने महिला को दी जान से मारने की भी धमकी
वायरल वीडियो गांव फलैदा का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक महिलाओं के साथ लाठी डंडों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि गांव के एक व्यक्ति ने कुछ प्रसाशनिक लोगों से साठ-गांठ कर खाद के गढ्ढों पर अवैध कब्जा कर लिया है। जिसकी कई बार शिकायत अधिकारियों से की जा चुकी है। आरोप है शिकायत करने से नाराज दबंगो ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024