कैमरे के सामने बेनकाब हुआ शातिर, सोशल मीडिया पर वायरल

ठगों की हरकतों से परेशान दुकानदारों को कैसे मिलेगी राहत? साहिबाबाद के लाजपत नगर में सरे म चोरी कर फ़िल्मी अंदाज में रफुचक्कर हुआ चोर.

साहिबाबाद की घटना

Gaziabad: आज कल रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले सामानों के दुकानदारों के साथ आए दिन धोखाधड़ी और चोरी के मामले सामने आते रहते हैं. आपने सुना होगा कि कैसे कुछ शातिर चोर दुकानदारों का ध्यान भटका कर कीमती सामान या रोजाना उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर हाथ साफ करके नौ-दो ग्यारह हो जाते है. ऐसी ही एक घटना ग़ाज़ियाबाद के थाना क्षेत्र साहिबाबाद के लाजपत नगर से आ रही है.

लाजपत नगर के दुकान में चोरी

रात का वक्त था। एक किराना दुकान में नीली जैकेट पहने एक शख्स कुछ सामान खरीदने के बहाने आता है. दुकानदार नियमित रूप से आ रहे ग्राहकों को जरूरत का सामान बेचते हुए अपना काम कर रहा था, तभी नीली जैकेट पहना शख्स किसी सामान कि मांग करते हुए दुकानदार को अपनी बातों में उलझा लेता है. दुकानदार जैसे ही शख्स के बताए हुए सामान को ढूढने के लिए दुकान के भीतर जाता है. वैसे ही मौका पाते हुए चोर दुकान के काउंटर पर रखे मोबाइल फोन का उठाकर वहां से बड़े शातिर अंदाज में दुकानदार के अपेक्षित सामान ना होने के जानकारी का इस्तेमाल करते हुए वहां से आराम से निकल जाता है.

पुलिस को घटना की दी जानकारी

कुछ समय बाद जब पता चला कि दुकानदार का फोन काउंटर पर नहीं है तो तुरंत मामले की जांच करते हुए अपने दुकान में लगे सीसीटीवी की मदद से चोरी का पता लगाकर, दुकानदार ने थाने में जाकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर चोर को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

By Super Admin | February 05, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1