मोटोजीपी के बाद बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में फिर शुरू हुआ रोमांच का जादू

Greater Noida: पिछले दिनों हुए मोटोजीपी रेस ने देश और पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था. इसी तरह सोमवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के साथ साथ जे.के. टायर और आईएसआईई इंडिया ने संयुक्त रूप से कार रेसिंग का आयोजन कराया. जिसमें लगभग 16 राज्यों के मेधावी छात्रों ने हिस्सा लिया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और गलगोटिया ग्रुप के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


प्रतिभा को पहचानने की जरूरतः जेवर विधायक


इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि "हर बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती है, जरूरत है, उन्हें पहचानने और निखारने की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत में विश्वास करता हुआ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। गलगोटिया ग्रुप के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने भी सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के. मल्लिकार्जुन बाबू, प्रोवाइस चांसलर अवधेश कुमार व रजिस्टर नितिन गौड़ के साथ जे.के. टायर और आईएसआईई के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

By Super Admin | October 17, 2023 | 0 Comments

गलगोटिया यूनिवर्सिटी के बाहर स्टंट करती थार का वीडियो वायरल, पुलिस ने काटा 32500 का चालान

ग्रेटर नोएडा में स्टंटबाजी के जुड़े मामले तमाम कोशिशों और कार्यवाही को बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कई यूनिवर्सिटी के बाहर युवक लगातार स्टंटबाजी कर रील बना रहे हैं। इसी शौक के चलते ट्रैफिक नियमों को भी ताक रखा हुआ है और अपने साथ ही दूसरों की सुरक्षा भी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक बार गलगोटिया यूनिवर्सिटी के बाहर देखने को मिला है।

गलगोटिया यूनिवर्सिटी के बाहर का वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएड के दनकौर थाना क्षेत्र में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के बाहर एक थार कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में गाड़ी कौन चला रहा है? ये पता नहीं चला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी के अंदर बैठे व्यक्ति ने रील के शौक के चलते ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा दी हैं। साथ ही स्कॉर्पियो और थार आपस में स्टंटबाजी भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी, चोरों की निशानदेही पर किया शातिर का फंडाभोड़

आप भी देखिए स्टंटबाजी का वायरल वीडियो

पुलिस ने काटा 32500 रुपए का चालान

पुलिस ने सड़क पर स्टंटबाजी के वीडियो के सामने आने के बाद 32500 रुपए का चालान काटा है। वाहन चलाने वाले ड्राइवर्स पर रील बनाने के लिए, खुलेआम ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने के लिए सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस वाहन चालकों की तलाश कर रही है। पुलिस बिना नंबर प्लेट की थार की भी तलाश कर रही है। वैसे बीते दिनों लगातार रील के शौक के चलते कार स्टंट के मामले नोएडा और आस-पास के क्षेत्र में देखें गए हैं, जिनपर पुलिस एक्शन भी ले रही है। लेकिन फिर स्टंटबाज अपनी करकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

By Super Admin | August 03, 2024 | 0 Comments