मोदी कैबिनेट की बुधवार रात हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। साथ ही कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में किसानों के हक में एक अहम फैसला लिया गया। बैठक में गन्ना खरीद की कीमत में आठ फीसदी की बढ़ोतरी करने की मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट ने गन्ना खरीद की कीमत में आठ फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। कैबिनेट ने गन्ना खरीद की कीमत को 315 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल करने को मंजूरी दी है। इस तरह गन्ने की कीमत 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ी है।
’10 सालों से सरकार किसान कल्याण का किया काम’
कैबिनेट की मीटिंग खत्म होने के बाद ब्रीफिंग देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा ’कि मोदी सरकार ने बीते 10 सालों से किसान कल्याण के लिए काम किया है। 2014 से पहले किसानों को खाद के लिए भी सड़कों पर उतरना पड़ता था। उस समय गन्ने की कीमत सही नहीं मिलती थी, लेकिन मोदी सरकार ने इस दिशा में बेहतरीन काम किया है।’
देश के 5 करोड़ गन्ना किसानों को होगा फायदा
आपको बता दें कि आमतौर पर सरकार जून या इसके बाद FRP तय करती है। सरकार ने शुगर सीज़न 2024-25 के पहले ही दाम तय कर दिए हैं। पिछली बार गन्ने की फसलों के लिए एफआरपी 315 रुपये तय की गई थी, जिनका रिकवरी 10.25 था। इस फैसले से देश के 5 करोड़ गन्ना किसानों को फायदा होगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024