ग्रेटर नोएडा: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियां जोरों पर हैं। 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन करेंगे। ग्रेटर नोएडा में तैयारियों का जायजा लेने मंत्री गिरीश चंद यादव पहुंचे। उन्होंने इंडोर गेम हॉल का निरीक्षण किया।
अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
निरीक्षण के बाद मंत्री गिरीश चंद ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम के साथ तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री गिरीश चंद ने अधिकारियों से तैयारियों के बारे में पूछा और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। आपको बता दें 25 मई से 3 जून तक जिलों में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जाना है। ग्रेटर नोएडा में गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी और शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में खेलों का आयोजन होगा।
खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम का शुभारम्भ गौतमबुद्ध नगर जिले के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। खेल का शुभारम्भ प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने किया।
शुभारम्भ में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन में ओजस्वी प्रस्तुति दी। देश के विभिन्न हिस्से से पहुंचे खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रभारी मंत्री वृजेश सिंह ने कहा कि खेल में खिलाड़ी का भावना होना चाहिए, खेल में एक ही जीतेगा।
उद्घाटन सत्र में पहला मैच एचपीयू शिमला व एचसीवाई युनिवर्सिटी दुर्ग के बीच खेला गया, जिसमें महिलाओं ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दूसरा मैच एसआरएसयू जिन्द व एसएबीवी युनिवर्सिटी बिलासपुर के बीच खेला गया। कबड्डी प्रतियोगिता में 15 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। 24-25 मई को लीग मैच समाप्त होंगे।
वहीं सेमीफाइनल 26 मई को होगा, जबकि फाइनल का आयोजन 27 मई से होगा। इस दौरान उद्घाटन सत्र में सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्य सभा सांसद सुरेन्द्र नागर, एमलसी श्रीचन्द शर्मा, वरुण सिंह भाटी, अर्जुन अवार्डी, बबिता नागर, जिलाधिकारी मनीश कुमार वर्मा, वंदिता श्रीवास्तव एडीएम, सहित खेल अधिकारी मौजूद रहे।
बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑनलाइन 25 मई को करेंगे, औपचारिक उद्घाटन मंगलवार को हो गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रस्तुति ने खिलाड़ियों में उत्साह भर दिया।
Noida: नोएडा के बसाई गांव के छोरे प्रिंस ने कमाल किया है। आगरा एयर फोर्स स्टेशन केंद्रीय विद्यालय नं.1 में 02 से 6 नवंबर तक आयोजित 52 वीं केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के बॉक्सिंग में प्रिंस ने गोल्ड मेडल जीत कर गांव के साथ जिले का भी नाम रोशन किया है।
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से केंद्रीय विद्यालय संगठन के 25 संभागों ने प्रतिभाग किया। जिसमे ग्राम बसई ब्राउद्दीन नगर सेक्टर 70 नोएडा के प्रिंस कश्यप ने अंडर 17 आयु वर्ग की 80 किग्रा से ऊपर के भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रिंस कुमार आगामी स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया खेलो में अपने भारवर्ग में केंद्रीय विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगें। प्रिंस की इस कामयाबी से बसाई गांव में खुशी का माहौल है। ग्राम वासियों ने प्रिंस को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रिंस के घर पर बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा है। प्रिंस ने इस मेडल को गांव और माता पिता की दुआ का असर बताया है।
Greater Noida: जेवर विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए अच्छी खबर है. आपको बता दें इस क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी खेल के चार मैदान बनाएगी। यह भरोसा प्राधिकरण के CEO रवि कुमार ने जेवर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह को दी। इसको लेकर विधायक धीरेंद्र सिंह ने गुरुवार को एक दर्जन से अधिक बेटियों के साथ सीईओ से मुलाकात की और बेटियों के लिए खेल संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। सीईओ रवि कुमार एनजी ने मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र ही लड़कियों के लिए खेल मैदान तैयार करने को कहा।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि "जेवर विधानसभा की लड़कियों को अब खेलों में अपनी प्रतिभा निखारने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। आपके लिए गांव के पास ही खेल मैदानों की व्यवस्था करवाई जा रही है। आप जेवर में तैयारी करो और फिर जेवर के नाम को प्रदेश, देश और दुनिया में रोशन करो।"
इस मौके पर एसीईओ श्री आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसएम श्री नागेन्द्र सिंह व किसान कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर त्यागी जी भी मौजूद रहे।
Noida: इस समय बच्चे और युवाओं की हार्ट अटैक से लगातार मौत हो रही है। इसी कड़ी में नोएडा में क्रिकेट खेलते समय एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। रविवार को यह घटना सेक्टर-135 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में हुई। एक्सप्रेसवे कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड का मूल निवासी था मृतक
पुलिस के मुताबिक, उत्तराखंड निवासी विकास (36) परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे। विकास नोएडा की एक कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। रविवार को विकास अपने साथियों के साथ सेक्टर-135 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट मैच खेल रहे थे।
अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई थी मौत
विकास बैटिंग करते समय रन लेने के लिए दौड़े। तभी अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गए। मौजूद साथियों ने विकास को नजदीक के जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से इंजीनियर की मौत की आशंका जताई है।
पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
प्राथमिक जांच में पता चला है कि कोविड काल में विकास कोविड से संक्रमित हुए थे। कोतवाली एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चलेगा।
सरफराज खान ने राजकोट में अपने पहले टेस्ट मैच में ही आत्मविश्वास से भरे दो अर्धशतक जड़कर दिखा दिया कि वाकई में उन्होंने इस मुकाम को पाने के लिए जी-जान से कोशिश की है और आज उनके इस सफर में जितने भी लोगों ने निस्वार्थ रूप से साथ दिया उन सभी की मेहनत और सरफराज पर किया गया भरोसा रंग लाया है।
15 साल तक हर दिन 500 गेदों का किया सामना
कहा जाता है कि माता-पिता किसी भी बच्चे के पहले गुरू होते हैं। उसी तरह सरफराज खान ने भी पिता नौशाद खान के मार्गदर्शन में 15 साल तक प्रत्येक दिन 500 गेंदों का सामना किया। इस युवा क्रिकेटर को अपने पिता के ‘माचो क्रिकेट क्लब’ में कौशल निखारने और घरेलू क्रिकेट में वर्षों तक ढेरों रन बनाने के बाद पदार्पण का मौका मिला। सरफराज की कामयाबी में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का भी अहम रोल रहा है। लॉकडाउन के दौरान सरफराज ने इस स्पिनर की गेंदों का भी काफी सामना किया था। विशेष रूप से कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान कड़ी मेहनत की। मुंबई के सरफराज की प्रगति को करीब से देखने वाले एक कोच ने कहा कि ‘मुंबई में ओवल, क्रॉस और आजाद मैदान पर प्रतिदिन ऑफ, लेग और बाएं हाथ के स्पिनरों की 500 गेंद खेलने से ऐसा संभव हो पाया.’
अपने कौशल को निखारने में की कड़ी मेहनत
कोच ने यह भी बताया ’कि कोविड लॉकडाउन के दौरान सरफराज ने कार से 1600 किमी की यात्रा की औऱ मुंबई से अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, कानपुर, मथुरा, देहरादून की ऐसी जगहों पर खेला, जहां गेंद बहुत अधिक टर्न करती है, कुछ गेंदें काफी उछाल लेती हैं और कुछ नीची रहती हैं.’ स्पिनरों के खिलाफ आसानी से कदमों का इस्तेमाल करने वाले सरफराज ने अपने कौशल को निखारने के लिए कड़ी मेहनत की है. सरफराज को तैयार करने का श्रेय सिर्फ उनके पिता नौशाद खान को ही नहीं जाता है।
कोविड में किया नेट सत्र का आयोजन
भुवनेश्वर कुमार के कोच संजय रस्तोगी, मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन शेख, कुलदीप यादव के कोच कपिल देव पांडे, गौतम गंभीर के कोच संजय भारद्वाज और भारत-ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के पिता आरपी ईश्वरन ने भी सरफराज को निखारने में कुछ ना कुछ योगदान दिया है। इन सभी ने स्पिनरों के खिलाफ कोविड लॉकडाउन के दौरान सरफराज ने नेट सत्र का आयोजन किया ।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में होने वाला है। जिसके लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
जसप्रीत और केएल राहुल चौथे टेस्ट में टीम से बाहर
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। यह निर्णय इस सीरीज की ड्यूरेशन और हाल ही में उनके द्वारा खेले गए लगातार क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वह धर्मशाला में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच के लिए मुकेश कुमार, जिन्हें पहले राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया था, अब उन्हें रांची टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है।
चौथे टेस्ट की भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की लीड ले रखी है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच 434 रनों से जीता था। जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं चौथे टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल को बाहर कर दिया गया है। ऐसे में चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप को चांस मिल सकता है।
130 फर्स्ट क्लास मैचों में 104 विकेट ले चुके आकाश दीप
आकाश दीप महज 27 साल के हैं। उनका जन्म 15 दिसंबर 1996 को बिहार में हुआ था। वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में साल 2019 में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 130 फर्स्ट क्लास मैचों में 104 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका औसत 23.58 का रहा है। वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 28 मुकाबले खेलते हुए 42 विकेट अपने नाम किए हैं।
आकाश दीप बेहतरीन गेंदबाजी में माहिर
आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में मौका मिला है। उन्होंने इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले गए 3 अनऑफीशियल टेस्ट मैचों में सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। उन्होंने इस दौरान 14 विकेट हासिल किए थे। आकाश दीप बेहतरीन गेंदबाजी करने में माहिर हैं और भारतीय टीम के लिए काफी किफायती साबित होते हैं।
सिराज, मुकेश और आकाश की दिख सकती है जोड़ी
चौथे टेस्ट मैच में मो. सिराज के साथ मुकेश कुमार और आकाश दीप की जोड़ी दिख सकती है। अगर, मुकेश की बात करें तो तीसरे मैच से पहले उनको रणजी ट्रॉफी के लिए रिलीज किया गया था। फिर अपने आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच में मुकेश ने 10 विकेट गिराए थे। ऐसे में फिर से चौथे टेस्ट मैच के लिए मुकेश को भी टीम में जगह मिल सकती है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का इकलौता टेस्ट मैच, 9 सिंतबर से खेला जाना था। लेकिन सही व्यवस्थाएं न होने के चलते खेल दूसरे दिन हो पाना भी मुमकिन नजर नहीं आ रहा है। जिसको लेकर 'एक्टिव सिटीजन टीम' ने ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी को लेटर लिखा है।
मैच में हो रही अव्यवस्था के खिलाफ उठाई आवाज
ग्रेटर नोएडा में खिली धूप के बीच भी दूसरे दिन मैच शुरु न होने को लेकर ऑथारिटी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। जिसको लेकर एक्टिव सिटीजन टीम ने ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी के नाम लेटर लिखा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें कहा गया कि ग्रेटर नोएडा शहर में इंटरनेशनल मैच का आयोजन होना शहरवासियों के लिए बेहद गर्व की बात है। लेकिन जिस प्रकार से मैच को लेकर व्यवस्थाएं की गई है उससे अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर शहर की छवि धूमिल हो रही है जो की चिंता का विषय है।
‘उचित कदम उठाएं, मैच को संपन्न कराएं’
इसी के साथ ही लेटर के माध्यम से कहा गया कि खेल प्रेमियों और शहरवासियों की तरफ से एक्टिव सिटीजन टीम निवेदन करती है कि तत्काल उचित कदम उठाते हुए मैच को संपन्न कराया जाए। जिससे भविष्य में यहां इंटरनेशनल मैच होते रहे और नई प्रतिभाएं प्रेरित होकर शहर का नाम रौशन करें।
क्या दोषी को मिलेगी सजा?
इंटरनेशनल मैच को लेकर लगातार पूरी तैयारियों की बात कही गई। लेकिन प्रैक्टिस सेंसश के समय से ही प्रशासन की पोल खुलने लगी थी। एक्टिव सिटीजन टीम की तरफ से भी कहा गया कि जिसे आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी थी, उनसे कहां गलती हुई, इसका अवलोकन किया जाए। तो शहर के तमाम लोग भी सवाल खड़ा कर रहे हैं कि क्या ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी दोषी को सजा देगी।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जहां पर खुलेआम जुआ खेला जा रहा है। महिलाएं और पुरुष पैसे लगाकर जुआ खेल रहे हैं। लेकिन वीडियो वायरल होने की सबसे बड़ी वजह महिलाओं द्वारा जुआ खेलने की घटना बन रही है, जिसपर लोग काफी कमेंट भी कर रहे हैं।
वायरल हुआ जुआ खेलने का वीडियो
ग्रेटर नोएडा का एक मीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब तीन महिलाएं और पांच पुरुष मिलकर एक जगह पर ताश के पत्ते खेल रहे हैं। उनके पास इस दौरान कुछ पैसे भी रखे मालूम दे रहे हैं, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि महिलाएं और पुरुष मिलकर जुआ खेल रहे हैं। वायरल हुए वीडियो में कई लोग आस-पास खड़े होकर रोमांचक स्थिती में पहुंचे खेल का मजा लेते भी दिख रहे हैं।
महिलाओं को जुआ खेलते देख लोग हैरान
वायरल वीडियो में महिलाएं भी जुआ खेलती दिख रही है। जिसपर लोग ज्यादा हैरानी जता रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा में महिलाओं का अनोखा रुप सामने आया है। जहां पर खुले-आम जुए की महफिल सजी है और महिलाएं हार-जीत की बाजी लगाते वीडियो में दिख रही हैं। जुआ खेलने की घटना से ज्यादा, ये वीडियो महिलाओं द्वारा जुआ खेलने को लेकर ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।
पुलिस के संरक्षण में चल रही महफिल?
वीडिया वायरल होने के बाद कहा जा रहा है कि ये महफिलें पुलिस के संरक्षण में चल रही हैं। दावा ये भी किया जा रहा है कि क्षेत्र के दबंग लोग रोज ही इस तरह की महफिलें सजाते हैं। जहां पर लोग आकर जुआ खेलते हैं। आस-पास के जनपदों के लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए इन महफिलों में आते हैं। ये वायरल वीडियो कासना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
वीडियो को लेकर उठ रहे सवाल!
जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। जिसको देखने के बाद कई लोग इस तरह की महफिलों पर पुलिस क्या एक्शन ले रही है? इस तरह के सवाल कर रही है। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि दिन-दहाड़े इस तरह की महफिलों से समाज में क्या संदेश जाएगा। तो कई लोग जुआ खेलने जाने वाले लोगों को कोस रहे हैं। लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं द्वारा जुआ खेलने की घटना पर हैरानी जताने वाले लोगों की है। महिलाओं को वीडियो में जुआ खेलते देख लोग हैरान है और साथ सवाल भी खड़ा कर रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस के एक्शन पर लोगों की नजर है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024