यूपी के 189 खिलाड़ियों पर सीएम योगी ने की जमकर धनवर्षा, 7 पदक विजेता बने अधिकारी


Lucknow: यूपी के सात खिलाड़ी शनिवार को अधिकारी बन गए। इनमें से चार खिलाड़यों को डीएसपी का नियुक्ति पत्र मिला है। वहीं, खिलाड़ियों पर योगी सरकार ने जमकर धनवर्षा भी की है। 189 खिलाड़ियों को 62 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इनमें कई खिलाड़ियों को 75 लाख, डेढ़ करोड़ और तीन करोड़ रुपए तक की राशि मिली है।


मेरठ की पारुल चौधरी को 4.5 करोड़ रुपये मिले


सबसे अधिक इनाम राशि साढ़े चार करोड़ रुपए मेरठ की पारुल चौधरी को मिले हैं। पारुल को यूपी में डीएसपी भी बनाया गया है। शनिवार को उन्‍हें लखनऊ के इंदिरा भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी के हाथों साढ़े चार करोड़ रुपए के चेक के साथ नियुक्ति पत्र मिला। पारुल चौधरी ने एशियाई खेल में 5000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण और 3000 मीटर स्टीपल चेज में रजत पदक जीता था। इस मौके पर सीएम योगी ने पारुल और यूपी के सम्‍मानित किए गए अन्‍य खिलाड़ियों की जमकर तारीफ भी की।

इन पदक विजेताओं का हुआ सम्मान
कांस्य पदक: (75 लाख) : किरन बालियान, सीमा पूनिया, गुलवीर सिंह, अर्जुन सिंह, अहबाद अली, खुशबू.

रजत पदक: (1.5 करोड़) : अजय कुमार सरोज, कार्तिक कुमार, पुनीत कुमार, नीरज, नीतीश कुमार, अरविंद सिंह, प्राची, वंतिका अग्रवाल.

स्वर्ण पदक: (3 करोड़) : पारुल चौधरी, दीप्ति शर्मा, ललित कुमार उपाध्याय, अखिल श्योराण, अर्जुन देशवाल.

पैराएशियन गेम्स

कांस्य पदक: (75 लाख) : पुष्पेंद्र सिंह, श्रेयांस त्रिवेदी.

रजत पदक: (1.5 करोड़) : प्रदीप कुमार, सिमरन, जैनब खातून, सूरज सिंह.

स्वर्ण पदक: (3 करोड़) : सुहास एलवाई, प्रवीण कुमार.

इन्हें मिला नियुक्ति पत्र

दीप्ति शर्मा; (क्रिकेट) : डिप्टी एसपी
पारुल चौधरी; (एथलेटिक्स) : डिप्टी एसपी
अखिल श्योराण; (शूटिंग) : डिप्टी एसपी
अर्जुन देशवाल: (डिप्टी एसपी)
पुनीत कुमार: जिला युवा कल्याण अधिकारी
प्राची: जिला युवा कल्याण अधिकारी
अर्जुन सिंह: यात्री-माल कर अधिकारी

By Super Admin | January 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1