Noida: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नोएडा में दर्ज मुकदमे में जमानत मिल गई है। दरअसल, यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में भूपेश भगेल ने चुनाव प्रचार की शुरुआत नोएडा से ही की थी। इस दौरान बघेल और पंखुड़ी पाठक पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का मुक़दमा दर्ज किया गया था। इसी मामले की सुनवाई के लिए भूपेश बघेल सूरजपुर स्थित कोर्ट पहुंचे। इस दौरान नोएडा कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक व प्रदेश प्रवक्ता अनिल यादव भी मौजूद रहे।
सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती हैः पंखुड़ी पाठक
पंखुड़ी पाठक ने बताया कि उनकी न्यायालय व क़ानून में पूरी आस्था है। लेकिन इस जिस तरह राजनीतिक लोगों पर चुनाव के दौरान मुक़दमे दर्ज हुए वह निंदनीय है। सरकार मुक़दमों से विपक्ष की आवाज़ दबाना चाहती है। लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता इन सबसे डरने वाले नहीं है, बल्कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से हमें इस तरह के अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ने का हौसला मिलता है।
कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर दर्ज हुआ था केस
उन्होंने कहा, चुनाव के दौरान सत्ता धारी पार्टी के लोगों की कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं, लेकिन कार्रवाई सिर्फ़ विपक्ष पर ही की गई। वहीं, अनिल यादव ने कहा कि भूपेश बघेल ज़मीनी नेता के साथ क़ानून को मानने वाले हैं। जिनकी न्यायपालिका में पूरी आस्था है। इसी कारण वह व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहे। फ़िलहाल मामले में उन्हें जमानत दे दी गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024