Ghaziabad: जिले में कोरोना के तीन मरीज मिले हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। गाजियाबाद के जिला अस्पताल और संयुक्त अस्पताल में जितने भी मरीज आ रहे हैं, सभी की जांच कराई जा रही है। कोरोना पॉजिटिव तीन मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंस के लिए दिल्ली लैब भेजे गए हैं।
दिल्ली के लैब में भेजे गये नमूने
आपको बता दें कि गाजियाबाद में कोरोना के अभी तक मिले तीनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिले का स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर रखा हुआ है और तीनों मरीजों का सैंपल जीनोम सिक्वेंसेस के लिए दिल्ली लैब भेजा गया है। शुक्रवार तक कोई नया मरीज़ नहीं पाया गया अब तक लैब में 60 नमूनों की जांच कराई जा चुकी है। डॉक्टर के अनुसार बताया गया कि जिनोम सीक्वेंसिंग की लैब रिपोर्ट आने में 10 से 15 दिन का समय लग जाता है।
स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता:
स्वास्थ्य मंत्रालय की कोविड गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है आने वाले 25 दिसंबर को क्रिसमस के उपलक्ष में जश्न मनाने के लिए लोग एक स्थान पर एकत्रित हो सकते हैं इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जांचों को और बढ़ाने एवं कॉविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल आने वाले सभी मरीज खास करके जो सास संबंधी समस्या के मरीज हैं और खांसी जुकाम बुखार के सभी मरीजों को विशेष रूप से कोरोना जांच करवाने के निर्देश हैं। गोरतलब है कि जिला गाजियाबाद में कोरोना के जो मरीज मिले हैं उनमें दो पुरुष और एक महिला मरीज है,उनको जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से दिशा निर्देश मिल गए हैं और यह तीनों मरीज होम आइसोलेशन में है सभी मरीजों को घर से बाहर सार्वजनिक जगह पर नहीं जाने की सलाह भी दी गई है।तीन मरीजों के अलावा अभी तक कोई नया मरीज नहीं मिला है।
New Delhi: देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली एनसीआर में भी ये काफी तेजी से पैर पसारता नजर आ रहा है। इस बीच गुरुग्राम में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। जिससे यहां एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। जिन दो लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है, उनमें से एक हाल ही में इंडोनेशनया से लौटा था। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 18 से 23 दिसंबर के बीच स्वास्थ्य विभाग ने 200 से अधिक लोगों सैंपल टेस्ट करवाए थे। जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष संक्रमित पाए गए। अधिकारी ने कहा, चूंकि मरीजों में कोविड के हल्के लक्षण हैं। इसलिए इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
कोरोना के नए वैरिएंट का कहर, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग
बीएचयू अस्पताल, जिला अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड की जांच भी कराई जा सकेगी। दो दिन पहले ही शासन स्तर से स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। इसमें इंफ्लूएंजा जैसे लक्षण खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी वाले मरीजों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के बढ़ते प्रभाव के बाद शासन ने गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत सर्दी, जुकाम, बुखार, गले में संक्रमण की समस्या वाले मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। साथ ही आईएमएस बीएचयू में जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी।
डब्ल्यूएचओ ने की निगरानी बढ़ाने की अपील
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में कोरोना के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 और इन्फ्लूएंजा सहित श्वसन रोगों के बढ़ते मामलों के मद्देनजर निगरानी बढ़ाने का आग्रह किया है। डब्ल्यूएचओ ने लोगों से सुरक्षात्मक उपाय करने का अनुरोध किया। स्वास्थ्य निकाय ने कहा, कोरोना वायरस वैश्विक स्तर पर सभी देशों में विकसित हो रहा है, बदल रहा है और फैल रहा है। हालांकि, मौजूदा सबूत बताते हैं कि जेएन.1 से अतिरिक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य को कम जोखिम है। हमें प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहना चाहिए और मामलों की निगरानी जारी रखनी चाहिए। क्षेत्रीय निदेश ने कोरोना और इन्फ्लूएंजा के खिलाफ टीकाकरण के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, 'डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित कोरोना के सभी टीके जेएन.1 सहित सभी वैरिएंट से गंभीर बीमारियों और मौतों से बचाव करते हैं।
Greater Noida: देश में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 का खतरा लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 797 नए मामले मिले हैं। अब इसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हजार के पार हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 5 लोगों की मौत भी हुई है।
तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या
देश में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 का खतरा लगातार बढ़ रहा है। देश में गुरुवार तक जेएन.1 से संक्रमित मरीजों की संख्या 145 तक पहुंच गई। इससे पहले देश में कोरोना के 865 मामले एक दिन में 19 मई को दर्ज किए गए थे। उसके बाद से देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखी गई, लेकिन 5 दिसंबर के बाद से फिर से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए और अब फिर ये चिंता का विषय बन गया है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022