New Delhi: केरल में एक महिला में कोविड-19 का सब-वेरिएंट जेएन.1 पाए जाने के बाद केद्र सरकार अलर्ट हो गई है। सरकार ने कोविड मामलों में बढोतरी और भारत में जेएन.1 वैरिएंट के पहले मामले का पता चलने के मद्देनजर राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कोविड स्थिति पर निरंतर निगरानी बनाए रखने का आग्रह किया है।
राज्य सरकारों को निगरानी और जांच बढ़ाने के निर्देश
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कोविड स्थिति पर निरंतर निगरानी बनाए रखने का आग्रह किया है। इसके साथ ही राज्यों को नियमित तौर पर हर जिले में एसएआरआई और आईएलआई मामलों की रिपोर्ट और निगरानी करनी होगी। ज्यादा-ज्यादा से संख्या में आरटी पीसीआर टेस्ट करें। राज्य केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को ज्यादा-ज्यादा से संख्या में आरटी-पीसीआर परीक्षणों सहित पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करने की सलाह दी है।
देश भर में 355 मामले आए
वहीं, सरकार ने राज्यों को जीनोम सीक्वेंस के लिए पॉजिटिव नमूने INSACOG प्रयोगशालाओं को भेजने के लिए कहा है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, आज यानी सोमवार को देश में 335 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है।
New Delhi: देशभर में फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 797 नए मरीज मिले हैं और 5 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए केस आ ने के बाद देश में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 4,091 पहुंच गया है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए। कोरोना जांच बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही लोगों से पहले की तरह सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। केंद्र व राज्य सरकारों को कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022