Noida: उत्तर प्रदेश सरकार के खेल निदेशालय के निर्देशानुसार पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में अंडर-17 कुश्ती बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ. प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.
चयनित खिलाड़ी मेरठ में होने वाली प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम गौतम बुद्ध नगर की उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित अंडर-17 कुश्ती बालक वर्ग प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ियों को चयनित किया गया है, वह आगामी 19 नवंबर 2023 को कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि फ्री स्टाइल टीम गौतम बुद्ध नगर बालक वर्ग में अंडर-17 में निशांत, अंतुल, नवीन, विशाल, विपेंद्र, नीतीश, ऋषभ, भारत, देव नागर का चयन हुआ है. इसके अलावा ग्रीको रोमन टीम में गौतम बुद्ध नगर बालक वर्ग में अंडर-17 में विदेश, विपिन कुमार, लवी व वंश यादव सम्मिलित हैं.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024