होली से ठीक पहले करोड़ों कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी

मोदी सरकार ने होली से ठीक पहले केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए 4 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की है। वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए डीए वृद्धि का ऐलान किया। अब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 50 फीसदी हो गया है। डीए वृद्धि 1 जनवरी 2024 से लागू मानी जाएगी। इसका मतलब है कि जनवरी से ही कर्मचारियों को एरियर जोड़कर मिलेगा, अगर अप्रैल के वेतन में डीए बढ़कर आता है तो कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर मिलेगा। आपको बता दें कि अभी तक कर्मचारियों को 46 फीसदी भत्ता मिलता था। जो कि अब 50 फीसदी हो जाएगा।

12,868 करोड़ रुपये का पड़ेगा अतिरिक्त बोझ


सरकार की इस घोषणा से केंद्र सरकार के 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनधारकों को इसका लाभ मिलेगा। डीए और डीआर बढ़ने से सरकारी खजाने पर 12,868 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। जानकारों की मानें तो अब जबकि डीए 50 फीसदी हो गया तो हाउस रेंट अलाउंस और ग्रेच्युटी की लिमिट भी बढ़ जाएगी। ग्रेच्युटी अब 20 लाख से बढ़कर 25 लाख रुपये हो जाएगी। आपको बता दें कि यह लगातार तीसरी छमाही है जब डीए में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है।

उज्जवला योजना आगे बढ़ी


वहीं सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी एक अप्रैल से शुरू अगले वित्त वर्ष तक के लिए बढ़ा दिया है। पिछले साल अक्टूबर में प्रति वर्ष 14.2 किलोग्राम के 12 एलपीजी सिलेंडर भराने पर सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गयी थी। 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के लिए थी, जो 31 मार्च को समाप्त हो रही है। हालांकि अब इसे एक और साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि सरकार ने आम चुनावों से पहले यह कदम उठाया है। लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने वाले हैं।

By Super Admin | March 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1
1