माफिया के 'मन्नत' पर चलेगा बाबा का बुलडोजर…..!

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा तक फैला था गैंगस्टर अतीक अहमद के गुनाहों का माया जाल, योगी की पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए माफिया के आशियाने को मिट्टी में मिला दिया.

प्रयागराज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में की कार्रवाई

BSP MLA राजू पाल के हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को उनके घर के बाहर मारने की साजिश में आरोपी अतीक अहमद के ऊपर दर्जनों केस थे. गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रयागराज जिले में ही करीब 16 अवैध संपत्तियों की कुर्की अभी तक प्रयागराज पुलिस कर चुकी है. इन अवैध संपत्तियों की कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.

यूपी के इन शहरों में अतीक की अवैध संपत्तियां

माना जाता है कि 15 अप्रैल 2023 को हुए अतीक हत्याकांड के बाद उसके गुर्गों के बीच फूट पड़ चुकी है और पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए अतीक और अशरफ के करीबियों के घर पर ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद 80 से ज्यादा अवैध संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए. इन्ही संपत्तियों में से एक संपत्ति ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 के ब्लॉक-ए की है.

अतीक अहमद की पसंदीदा प्रॉपर्टी "मन्नत"

अतीक अहमद ने अपने गैरकानूनी कामों को अंजाम देने के लिए इस घर को कौड़ियों के भाव खरीदा था. कहा ये भी जाता है कि अतीक ने अपने इस बंगले का नाम अपने फेवरेट बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के मुंबई स्थित घर "मन्नत" के नाम पर रखा था. इस संपत्ति की कीमत 3.5 से 5 करोड़ तक की आंकी जा रही है.

अब माफिया की बेनामी संपत्तियों पर बुलडोजर

प्रयागराज की पुलिस, अन्य शहरों और जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर अब अतीक अहमद के प्रयागराज से बाहर स्थित अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई को आगे बढ़ाने में जुटी है। इसी में से एक है ग्रेटर नोएडा स्थित माफिया का मन्नत। जहां पर कुर्की की प्रक्रिया को जारी रखा है. इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर प्रयागराज पुलिस ने ग्रेटर नोएडा सेक्टर-36 के ब्लॉक-ए 107 पर बने मकान को कुर्क किया.

By Super Admin | February 05, 2024 | 0 Comments