Noida: कुत्तों के हमले की घटना अब आम हो चुकी है। आए दिन किसी ना किसी सोसायटी या फिर सेक्टर से कुत्तों के हमले की सूचना आती रहती है। गाज़ियाबाद में कुत्तों के हमले एक नाबालिग की जान चली गई थी, इसके बावजूद अधिकारी इसे लेकर संज्ञान लेते नजर नहीं आ रहे हैं। सोमवार को सेक्टर-51 स्थित जेपी अमन सोसायटी के निवासियों ने आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर अधिकारियों से मुलाकात की।
प्राधिकरण के नियमों का भी नहीं हो रहा पालन
जेपी अमन सोसायटी के निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की और आवारा कुत्तों की समस्या को उनके सामने रखा। निवासियों ने बताया कि 100 से ज्यादा आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं। आए दिन ये कुत्ते किसी ना किसी पर हमला भी बोल देते हैं। जिसके चलते लोग डरे हुए हैं।
'सोसायटी में बच्चे खेलने भी नहीं निकलते'
प्राधिकरण में अपनी समस्या को लेकर AOA अध्यक्ष और सोसायटी निवासी पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि आवारा कुत्तों का खौफ इतना है कि बच्चे सोसायटी में भी खेलने नहीं निकलते। कुछ दिन पहले इसी सोसायटी में रहने वाले एक रिटायर्ड IAS अधिकारी को भी आवारा कुत्तों ने निशाना बनाया था।
गाज़ियाबाद की घटना से भी नहीं ले रहे सबक
पिछले महीने गाज़ियाबाद में आवारा कुत्तों ने एक नाबालिक को अपना निशाना बनाया था। जिसकी बाद में मौत भी हो गई थी। आवारा कुत्तों की समस्या अब गंभीर होती जा रही है। बावजूद इसके अभी तक इससे कैसे निजात पाया जाए, इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में कुत्तों का हमला लगातार जारी है। अब ग्रेटर नोएडा में एक और आवारा कुत्तों का हमला करने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बतायाजा रहा है कि ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के सेंचुरियन पार्क लो राइस सोसाइटी के पास का वीडियो है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुत्तों का झुंड एक महिला पर अचानक हमला कर रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि काफी दूर तक कुत्तों ने महिला का पीछा किया। महिला ने भागते भागते हुए जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। कुत्तों के हमले में महिला घायल भी हुई हैं। कुत्तों के हमला करने का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुत्तों को लेकर आए दिन कोई न कोई घटना सामने आती रहती है। कभी कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर बवाल हो जाता है। कहीं, कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने की मारपीट होती है। वहीं आवारा कुत्तों के हमले करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर घायल कर दिया।
सोसाइटी में खेल रही बच्ची पर किया हमला
जानकारी के मुताबिक, ग्रेनो वेस्ट की पांचशील ग्रीन वन सोसाइटी में में खेल रही बच्ची पर आवारा कुत्तो ने हमला कर दिया। तीन कुत्तों ने बच्ची पर हमला करने के बाद काट भी लिया। कुत्तों के हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, बच्ची को कुत्ते के काटने पर सोसाइटी के लोगों ने रोष जताते हुए प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाया है। सोसाइटी के लोगों को कहना है कि शिकायत के बाद भी प्राधिकरण के अधिकारी आवारा कुत्तों को लेकर कोई समाधान नहीं कर रहे हैं।
लगातार कुत्तों के बढ़ते हमले और सोसायटी में जानवरों से किसी भी तरह का क्रूरता ना हो, इसके देखते हुए जिला प्रशासन ने अब गाइडलाइन जारी कर दी है। सोसायटी और सेक्टरों से आए दिन कुत्तों की हमले की खबर सामने आती रहती है। पशु प्रेमी कहीं भी कुत्तों को खाना खिलाते हैं। कई बार इसे लेकर निवासियों में आपस में विवाद और मारपीट तक नौबत सामने आ जाती है।
Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर सहित पूरे दिल्ली एनसीआर में आए दिन कुत्तों के हमले की खबर सामने आती रहती है। इसे लेकर आए दिन विवाद देखने को मिलता है। आवारा कुत्ते सोसायटी परिसर में दिन भर घूमते रहते है। कुत्तों के डर के कारण बच्चे और बुजुर्ग सोसायटी में ही नहीं निकल पाते हैं। लगातार विवाद को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस ठोस कदम उठाया। गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार ने एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की गाइडलाइन का पालन करने निर्देश दिए हैं।
डीएम ने जारी की गाइडलाइन
पालतू और आवारा कुत्तों को लेकर डीएम मनीष कुमार ने बताया कि अब इसके लिए बनाए गये गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाए। जिससे आए दिन कुत्तों के काटने और विवाद की घटना पर रोक लगाई जा सके। इसके लिए डीएम मनीष कुमार ने एओए और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पदाधिकारियों से इस बारे में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
कहीं भी नहीं करवाए फीडिंग
डीएम मनीष कुमार ने बताया सोसायटी और सेक्टर्स में कुत्तों को फीड़िग करवाने के लिए जगह चिन्हित करने के लिए कहा गया है। ताकि दूसरे लोगों को इससे कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा पालतू कुत्ते जब सोसायटी या फिर सड़क पर ले जाया जाए तो उनके मुंह पर जाल होना अनिवार्य है।
समय से हो नसबंदी और टीकाकरण
डीएम ने बताया कि कुत्तों की नसबंदी समय से करवाना अनिवार्य है। साथ ही उनके टीकाकरण का भी उचित उपाय समय से किया जाए। इसके अलावा डॉग शेल्टर के निर्माण की भी योजना बनाई गई है। इन जगहों पर कुत्तों का इलाज करने के लिए डॉक्टर भी उपलब्ध होंगे। नोएडा में सेक्टर-30, 50, 93 और सेक्टर-135 में शेल्टर बनाए जाएंगे।
जानवरों की प्रति क्रूरता पर भी कार्रवाई
डीएम ने बताया कुत्तों के हमले को रोकने के लिए गाइडलाइन बनाए गये हैं। जिससे आम लोगों को तकलीफ ना हो लेकिन इसी साथ जानवरों के प्रति क्रूर रवैया अपनाने पर भी प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024