Noida: हलाल सर्टिफाइड उत्पाद पर बैन लगाने के बाद योगी सरकार के निर्देश पर लगातार छापेमारी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर नोएडा में हलाल सर्टिफाइड औषधियों और सामान को बेचने के साथ भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार को औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की। औषधि निरीक्षक ने अलग-अलग मेडिकल स्टोर्स और सौंदर्य प्रसाधन निर्माण इकाई में कास्मेटिक की जांच की।
छापेमारी के दौरान नहीं मिले हलाल सर्टिफाइड उत्पाद
औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विभिन्न उत्पादों की जांच की गई, लेकिन हलाल प्रमाणन युक्त उत्पाद प्रतिष्ठानों में नहीं पाये गये। साथ ही सभी औषधि विक्रेताओं और प्रसाधन सामाग्री निर्माण कंपनियों को हलाल सर्टिफाइड उत्पादों की बिक्री एवं भण्डारण न करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि जिले में आगे भी हलाल सर्टिफाइड उत्पादों की जांच की जाएगी। हलाल सर्टिफाइड उत्पाद पाए जाने जाने पर सम्बंधित फर्म और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024