मामूली बात पर कार चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा: रोडरेज की घटना आए दिन सड़कों पर देखने को मिल जाती हैं। ताजा मामला सेक्टर-113 थाना क्षेत्र का है। जहां दो गाड़ियों के बीच मामूली भिड़ंत होने पर एक युवक ने दूसरे युवक पर कार चढ़ाने की कोशिश की। हालांकि गनीमत रही कि जिस युवक पर कार चढ़ाने की कोशिश की गई, वो दूसरे युवक के बोनट पर आ गया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अर्जुन यादव जो सेक्टर-122 पर्थला चौक की तरफ से आ रहा था, वहीं दूसरी ओर से उसी रोड़ पर गाजियाबाद के विजयनगर के रहने वाले प्रवेश कश्यप भी आ रहे थे। इसी दौरान दोनों कार के बीच में हल्की सी भिड़ंत हो गई। जिसे लेकर दोनों के बीच में कुछ कहासुनी भी हो गई। जिसके बाद अर्जुन यादव ने प्रवेश कश्यप पर कार चढ़ाने की कोशिश की।

बाल-बाल बचा युवक

गनीमत रही कि कार प्रवेश कश्यप पर नहीं चढ़ी, लेकिन वो अर्जुन यादव के कार की बोनट पर आ गया। कार पर प्रवेश के आने के बाद अर्जुन ने सैकड़ों मीटर तक उसे बोनट पर ही घसीटता ले गया। हालांकि लोगों के आवाज लगाने और शोर शराबे के बाद अर्जुन उसे वहीं गिराकर फरार हो गया।

पुलिस ने की कार्रवाई

मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद तुरंत कार्रवाई भी की गई। पुलिस ने आरोपी अर्जुन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसकी कार जब्त कर ली गई है। पुलिस ने बताया जानलेवा हमला करने के आरोप में कार को सीजकर डीएल और आरसी निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट आगे भेज दी गई है।

By Super Admin | July 20, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1